कर्नाटक के चर्चित सेक्स स्कैंडल में एक नया मोड़ आ गया है. इस मामले में आरोपी जेडीएस नेता एचडी रेवन्ना और उनके बड़े बेटे प्रज्वल रेवन्ना के बाद छोटे भाई सूरज का नाम भी जुड़ गया है. हासन जिले के होलनरसिपुरा पुलिस स्टेशन में सूरज के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है. शिकायतकर्ता ने उनके उपर यौन शोषण का आरोप लगाया है. पुलिस ने सूरज के खिलाफ आईपीसी की 377, 342, 506 और 34 के तहत केस दर्ज किया है.
एक शिकायतकर्ता ने अपनी तहरीर में लिखा है, ''सूरज रेवन्ना ने मुझे 16 जून को अपने फार्म हाउस पर बुलाया था. वहां उन्होंने बहुत अच्छे से बात की, लेकिन मैं तब हैरान रह गया, जब उन्होंने अपना हाथ मेरे कंधे पर रख दिया और मेरे कानों को छूने लगे. मैं डर गया. उन्होने कहा कि चिंता मत करो, मैं तुम्हारे साथ रहूंगा. फिर उन्होंने मेरे होंठ को चूमना और काटना शुरू कर दिया. मैंने उन्हें धक्का देकर दूर धकेल दिया. इस पर वो चिल्लाने लगे.''
बकौल शिकायतकर्ता, ''सूरज ने मुझसे कहा कि तुम इस फार्महाउस में अकेले हो. तुम मेरे और हमारे परिवार के बारे में नहीं जानते. इसके बाद उन्होंने मुझे धमकी दी कि यदि मैंने सहयोग नहीं किया तो वो मुझे मार देंगे. फिर वो मुझे अपने कमरे में ले गए और गले लगा लिया. मेरे गालों को काटना शुरू कर दिया. वो मुझसे अश्लील बातें करने लगे. यहां तक कि मेरे प्राइवेट पार्ट छूने लगे. अपने कपड़े भी उतार दिए. फिर मेरे साथ जबरन संबंध बनाया.''
इससे पहले सूरज रेवन्ना ने दो लोगों के खिलाफ ब्लैकमेल के आरोप में एफआईआर दर्ज कराई थी. आरोप है कि ये लोग सूरज को झूठे यौन शोषण के आरोप में फंसाने के लिए कह रहे थे. एफआईआर के मुताबिक, सूरज रेवन्ना और शिवकुमार ने चेतन और उसके एक रिश्तेदार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. इसमें कहा है कि ये लोग सूरज को ब्लैकमेल कर रहे थे. झूठे आरोपों में फंसाने के एवज में पांच करोड़ रुपयों की मांग कर रहे थे.
इस मामले में चेतन ने सबसे पहले शिवकुमार से दोस्ती की थी. इसके बाद आर्थिक तंगी का हवाला देकर नौकरी के लिए मदद मांगी थी. इसके बाद शिवकुमार ने सूरज रेवन्ना से मुलाकात कराने की बात कही थी. 17 जून को चेतन ने शिवकुमार को बताया कि वो नौकरी मांगने के लिए 16 जून को सूरज के फॉर्महाउस पर गया था, लेकिन उन्होंने किसी भी तरह की मदद से इनकार कर दिया. इसके बाद चेतन ने सूरज को बदनाम करने की धमकी दी थी.
आरोप है कि चेतन ने कहा कि यदि उसे पांच करोड़ नहीं मिले तो वो यौन शोषण के आरोप में सूरज के खिलाफ पुलिस केस दर्ज कराएगा. इसके बाद चेतन लगातार शिवकुमार को ब्लैकमेल करता रहा. उसने बाद में पैसे घटाकर पहले तीन करोड़ फिर ढाई करोड़ कर दिया. चेतन का एक रिश्तेदार भी इस ब्लैकमेलिंग में शामिल था. वो चेतन के फोन से शिवकुमार को मैसेज भेजता था. इस मामले में आईपीसी की धारा 384 और 506 के तहत केस दर्ज है.
बताते चलें कि कर्नाटक के चर्चित सेक्स स्कैंडल में फंसे जेडीएस नेता प्रज्वल रेवन्ना को 24 जून तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया था. बलात्कार और यौन शोषण के आरोपों का सामना कर रहे पूर्व सांसद प्रज्वल रेवन्ना को हसन से लोकसभा चुनाव लड़े थे, लेकिन हार गए. 31 मई को जर्मनी से बंगलुरू हवाई अड्डे पर उतरते ही एसआईटी प्रज्वल रेवन्ना को गिरफ्तार कर लिया था. हासन में वोटिंग होने के एक दिन बाद 27 अप्रैल को वो जर्मनी चले गए थे.
इसके बाद सीबीआई के जरिए इंटरपोल से 'ब्लू कॉर्नर नोटिस' जारी कराया गया था. प्रज्वल रेवन्ना के अब तक अलग-अलग लड़कियों के साथ 2500 से ज्यादा अश्लील वीडियो क्लिप की जानकारी सामने आ चुकी है. जांच एजेंसी को एक पेन ड्राइव मिली, जिसमें उनसे जुड़े अश्लील वीडियो हैं. जेडीएस नेता के खिलाफ पुलिस अब तक 3 अलग-अलग केस दर्ज कर चुकी है. प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ दर्ज पहला केस 47 साल की पूर्व नौकरानी के यौन शोषण से जुड़ा है.
इसमें उसे मुख्य आरोपी ना बनाकर सहायक आरोपी यानी की आरोपी नंबर 2 बनाया गया है. इसे 28 अप्रैल को हासन के होलेनारसीपुरा में दर्ज किया गया था. इसमें प्रज्वल के पिता एचडी रेवन्ना मुख्य आरोपी हैं. वो इस समय जमानत पर हैं. दूसरा केस सीआईडी ने दर्ज किया था. यह मामला 1 मई को दर्ज हुआ. इसमें 44 साल की महिला ने कई बार बलात्कार करने का आरोप लगाया है. पीड़िता जेडीएस की महिला कार्यकर्ता है. तीसरा केस भी रेप का है.