मुंबई की वर्ली पुलिस ने हिट एंड रन मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. वर्ली पुलिस ने रविवार को लंबी पूछताछ के बाद राजेश शाह और एक्सीडेंट के समय कार के अंदर मौजूद व्यक्ति राजर्षि बिदावर को गिरफ्तार कर लिया. बता दें कि आरोपी मिहिर शाह घटना के बाद से फरार है. पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए कुल 6 टीमें बनाई हैं.
इससे पहले मुंबई के वर्ली इलाके में हिट एंड रन केस के मुख्य आरोपी मिहिर शाह के पिता राजेश शाह और ड्राइवर राजर्षि बिदावर को पुलिस ने हिरासत में लिया था. पुलिस मिहिर की गर्लफ्रेंड से भी पूछताछ कर रही है. हिट एंड रन केस में मिहिर को मुख्य और एकमात्र आरोपी बताया गया है. पुलिस की जांच में ये सामने आया है कि कार का बीमा नहीं था. बीमा की अवधि समाप्त हो चुकी थी.
BMW कार ने मारी दंपति को टक्कर
बता दें कि रविवार की सुबह करीब 5 बजे मुंबई के वर्ली में हिट एंड रन का मामला सामने आया था. वर्ली के कोलीवाड़ा में रहने वाले मछुआरा पति-पत्नी प्रदीप नखवा और कावेरी नखवा मछली लेने ससून डॉक गए थे. वहां से लौटते वक्त एक BMW कार ने पीछे से टक्कर मार दी. हादसे में पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए थे. लेकिन कावेरी ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया, जबकि प्रदीप को गंभीर चोटें आई हैं.
शिवसेना (शिंदे) के पदाधिकारी हैं पिता
पुलिस के मुताबिक आरोपी मिहिर शाह ही कार चला रहा था. मिहिर के बगल वाली सीट पर एक और शख्स बैठा था, जो उसका ड्राइवर बताया जा रहा था. हादसे के बाद मिहिर मौके से फरार है. आरोपी मिहिर के पिता राजेश शाह पालघर जिले में एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के पदाधिकारी हैं.
पार्टी करके निकला था मिहिर
बताया जा रहा है कि मिहिर शाह ने कल यानी शनिवार रात 11 बजे जुहू के वॉइस ग्लोबल Tapas बार में अपने दोस्तों के साथ पार्टी की थी और पार्टी के बाद वह वर्ली की तरफ गया था, जहां पर हिट एंड रन की घटना घटी.
घटना की जानकारी मिलते ही जुहू पुलिस की टीम वाइस ग्लोबल बार में पहुंची और पूरे मामले की जांच की. पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि पार्टी में कितने लोग शामिल थे, पार्टी के दौरान क्या-क्या उन्होंने ड्रिंक की थी.