प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को बिहार के राजगीर पहुंचे. उन्होंने यहां ऐतिहासिक नालंदा यूनिवर्सिटी के नए कैंपस का उद्घाटन किया. प्रधानमंत्री ने विश्वविद्यालय की प्राचीन धरोहर को करीब से देखा और नए कैंपस में बौधि का वृक्ष भी लगाया. इस कार्यक्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहे. अब सोशल मीडिया पर पीएम मोदी और नीतीश कुमार का एक वीडियो वायरल हो रहा है.
वीडियो में नीतीश कुमार पीएम मोदी की उंगली चेक करते हुए नजर आ रहे हैं. जानकारी के मुताबिक नीतीश प्रधानमंत्री की उंगली पर वोट देने के बाद लगी स्याही चेक कर रहे थे जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
नीतीश ने चेक की पीएम मोदी की उंगली पर लगी स्याही
न्यूज एजेंसी पीटीआई की ओर से शेयर किए गए वीडियो में नालंदा यूनिवर्सिटी के चांसलर अरविंद पनगढ़िया सभा को संबोधित करते हुए नजर आ रहे हैं. मंच पर पीएम मोदी और नीतीश कुमार अगल-बगल ही बैठे थे.
अचानक नीतीश ने प्रधानमंत्री का बायां हाथ पकड़ लिया, जिससे वह हैरान हो गए. पीएम उनकी ओर थोड़ा झुके. नीतीश ने उनकी उंगली (इंडेक्स फिंगर) को देखा और फिर अपनी उंगली भी उन्हें दिखाई. दोनों मुस्कुराए और वापस सीधे बैठ गए.
'नालंदा से जुड़ी है कई देशों की विरासत'
उद्घाटन के अवसर पर पीएम मोदी ने कहा, 'नालंदा से सिर्फ भारत की ही नहीं, बल्कि विश्व के कई देशों की विरासत जुड़ी हुई है. मुझे तीसरे कार्यकाल की शपथ ग्रहण करने के बाद पहले 10 दिनों में ही नालंदा आने का अवसर मिला है. ये मेरा सौभाग्य तो है. साथ ही मैं इसे भारत की विकास यात्रा के एक शुभ संकेत के रूप में देखता हूं.'
2017 में शुरू हुआ यूनिवर्सिटी निर्माण
साल 2016 में नालंदा के खंडहरों को संयुक्त राष्ट्र विरासत स्थल घोषित किया गया था. इसके बाद विश्वविद्यालय का निर्माण कार्य 2017 में शुरू किया गया. विश्वविद्यालय का नया कैंपस नालंदा के प्राचीन खंडहरों के पास बनाया गया है. इस नए कैंपस की स्थापना नालंदा विश्वविद्यालय अधिनियम, 2010 के माध्यम से की गई है. इस अधिनियम में स्थापना के लिए 2007 में फिलीपींस में आयोजित दूसरे पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में लिए गए निर्णय को लागू करने का प्रावधान किया गया था.