बेंगलुरु में एक शादी के दौरान बीच पर नहाने गए दो दोस्तों की समुद्र में डूबने से मौत हो गई. रिपोर्ट के मुताबिक चार दोस्त एक बीचसाइड रिसॉर्ट में ठहरे हुए थे. इसमें से तीन समुद्र के किनारे पानी में खेलने के लिए गए थे, इसी दौरान एक तेज लहर आई और दो दोस्तों संथीश और अजय को गहरे पानी में खींच ले गई. इसके बाद एक की वहीं मौत हो गई और दूसरे ने रास्ते में दम तोड़ दिया.
X
यह सांकेतिक तस्वीर है
बेंगलुरु से अपने दोस्त की शादी में शामिल होने के लिए कुंडापुरा के बीजादी गांव आए चार दोस्तों के एक समूह में दो की समुद्र तट पर डूबने से मौत हो गई. यह घटना शनिवार को हुई, जब चार दोस्त एक बीचसाइड रिसॉर्ट में ठहरे हुए थे.
पुलिस के अनुसार, चार दोस्तों के इस समूह में से तीन समुद्र के किनारे पानी में खेलने के लिए गए थे, इसी दौरान एक तेज लहर आई और दो दोस्तों संथीश और अजय को गहरे पानी में खींच ले गई.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक जब मोक्षित ने अपने दोस्तों को लहरों में डूबते देखा तो उन्हें बचाने के लिए तुरंत पानी में छलांग लगा दी. मोक्षित अपने दोस्त संथीश को बाहर निकालने में सफल रहा और उसे किनारे तक लाया. हालांकि संथीश की हालत बिगड़ गई और उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.
वहीं, अजय का शव बाद में बचाव दल द्वारा पानी से निकाला गया. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि चारों दोस्त पास के एक रिसॉर्ट में ठहरे हुए थे और समुद्र किनारे मस्ती करने आए थे. घटना के समय समुद्र में ऊंची लहरें उठ रही थीं, जिससे यह हादसा हुआ.
पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने समुद्र किनारे जाने वाले लोगों को चेतावनी देते हुए कहा है कि बिना उचित सुरक्षा उपायों के समुद्र में न उतरें, विशेष रूप से जब समुद्र में हाई टाइड की स्थिति बनी हो. इस हादसे के बाद पीड़ितों के परिवार और दोस्तों में शोक की लहर है.