बिहार में शिक्षकों के लिए आयोजित होने वाली सक्षमता-2 परीक्षा स्थगित हो गई है. ये परीक्षा 26, 27 और 28 जून को आयोजित होने वाली थी. BSEB ने अब जून के महीने में परीक्षा नहीं कराने का फैसला किया है.
X
बिहार में सक्षमता-2 परीक्षा स्थगित हो गई है (सांकेतिक तस्वीर)
बिहार में शिक्षकों के लिए आयोजित होने वाली सक्षमता-2 परीक्षा स्थगित हो गई है. ये परीक्षा 26, 27 और 28 जून को आयोजित होने वाली थी. BSEB ने अब जून के महीने में परीक्षा नहीं कराने का फैसला किया है. बता दें कि BPSC हेड टीचर, हेड मास्टर की परीक्षा की तारीख टकराने की वजह से सक्षमता-2 परीक्षा टाली गई है. BPSC 28 और 29 जून को हेड टीचर और हेडमास्टर की परीक्षा आयोजित करेगा. बिहार में नियोजित शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा देने के लिए साक्षमता परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. आज से सक्षमता परीक्षा फेज-2 का एडमिट कार्ड जारी किया गया था.
जानकारी के मुताबिक बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से बिहार सक्षमता परीक्षा के सेकेंड फेज के लिए एडमिट कार्ड आज जारी कर दिए गए थे. फेज- 2 की परीक्षा 26 से 28 जून 2024 तक आयोजित होने वाली थी. इसमें 85000 से ज्यादा शिक्षक शामिल होने वाले थे.
इससे पहले NTA की ओर से CSIR-UGC-NET की परीक्षा स्थगित कर दी गई थी. इस परीक्षा का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओऱ से ही कराया जाता है. ये परीक्षा 25 से 27 जून के बीच होने वाली थी. परीक्षा स्थगित करने की वजह संसाधनों की कमी बताई जा रही है. NTA ने परीक्षा स्थगित करने की सूचना दी है. साथ ही कहा कि इस परीक्षा के आयोजन के लिए संशोधित कार्यक्रम की घोषणा बाद में आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से की जाएगी.
वहीं दूसरी ओर, पेपर लीक के संकेत मिलने के बाद 18 जून को हुई यूजीसी नेट की परीक्षा को शिक्षा मंत्रालय ने 19 जून को रद्द कर दिया था. यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन (UGC) को परीक्षा के संबंध में गृह मंत्रालय के इंडियन साइबर क्राइम कोऑर्डिनेशन सेंटर की नेशनल साइबर क्राइम थ्रेट एनालिटिक्स यूनिट (NCTAU) से कुछ इनपुट प्राप्त हुए. ये इनपुट प्रथम दृष्टया संकेत देते हैं कि मंगलवार को आयोजित परीक्षा में गड़बड़ी हुई थी.