हाथरस के धार्मिक सभा की भगदड़ में 121 लोगों की जान जाने के बाद भी बाबा नारायण साकार हरि के सेवादार सोशल मीडिया पर लोगों को गुमराह करने में लगे हैं. जिस सत्संग का आयोजन हाथरस में किया गया था और जहां भगदड़ मचने से लोगों की मौत हुई उसका आयोजन इसी बाबा ने कराया था, जिसे उसके समर्थक साकार विश्व हरि और भोले बाबा भी कहते हैं.
एक इंस्टाग्राम लाइव में नारायण साकार हरि के सेवादारों ने यह दिखाने की कोशिश की कि बाबा ने त्रासदी की भविष्यवाणी पहले ही कर दी थी. सिंगर मोहिनी के नाम से जानी जाने वाले मोहिनी ने अपने लाइव पोस्ट में कहा, "बाबा ने माइक से कहा था कि प्रलय आएगा और वही हुआ."
बाबा को उसके मानने वाले मानते हैं 'भगवान'
एक अन्य सेवादार और उसके मानने वालों ने कहा कि बाबा इंसान नहीं हैं, बाबा कोई सामान्य प्राणी नहीं हैं, बाबा स्वयं भगवान हैं. सेवादारों में से एक ने कहा, "मेरे परिवार के सदस्य भी गए थे, लेकिन वे बिना किसी चोट के वापस आ गए. इस त्रासदी में जो लोग प्रभावित हुए हैं, वे वे लोग हैं जो बाबा को नहीं समझते हैं."
सोशल मीडिया पर नहीं है बाबा नारायण साकार हरि की मौजूदगी
ध्यान देने की बात यह है कि नारायण साकार हरि के समूह ने उनके संदेश को फैलाने के लिए सोशल मीडिया का बड़े पैमाने पर इस्तेमाल किया है. वह आधिकारिक रूप से सोशल मीडिया पर नहीं है. बाबा के नाम से चलने वाले सोशल मीडिया पेज को उसके सेवादार चलाते हैं, जिनमें कई युवा हैं.
यह भी पढ़ें: 'भोले बाबा के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए', हाथरस पहुंचीं NCW चीफ रेखा शर्मा ने की मांग
हाथरस के सत्संग में मची थी भगदड़
हाथरस में मंगलवार को एक सत्संग में बड़ा हादसा हुआ, जिसमें खबर लिखे जाने तक 121 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है. इसमें ज्यादातर महिलाएं हैं और मरने वालों में बच्चे और कई पुरुष भी हैं. सत्संग के आयोजकों पर स्थानीय पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है लेकिन बाबा पर कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है. स्थानीय पुलिस मामले की जांच कर रही है.