महाराष्ट्र के पुणे से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां मर्सिडीज बेंज कार की टक्कर से बाइक सवार शख्स की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. बताया जा रहा है कि यह दुर्घटना दोपहर 1 बजे येरवदा के गोल्फ कोर्स चौक पर हुई. पुलिस कार जब्त कर चालक को हिरासत में लिया है और मामले की जांच में जुटी है.
मृतक बाइकर की पहचान केदार मोहन चव्हाण (41 वर्ष) के रूप में हुई है. हादसे की यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस कार चालक नंदू अर्जुन धावले को हिरासत में ले लिया है. मेडिकल जांच के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मर्सिडीज बेंज कार बाइक सवार युवक को मारी टक्कर
पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज की गहराई से जांच की जा रही है. उसी के हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी. इस घटना ने एक बार फिर लोगों के जेहन में पोर्शे रोड ऐक्सिडेंट की यादें ताजा हो गई हैं.
पुलिस कार को जब्त कर चालक को हिरासत में लिया
बता दें, पुणे पोर्शे कार दुर्घटना मामले में नाबालिग आरोपित को जमानत दिए जाने के संबंध में किशोर न्याय बोर्ड के दो सदस्यों के आचरण की जांच के लिए गठित एक समिति ने खामियां कदाचार और मानदंडों का उल्लंघन पाया है. कल्याणी नगर में 19 मई को दो आइटी पेशेवरों की तब मौत हो गई थी जब उनकी मोटरसाइकिल को तेज रफ्तार पोर्श कार ने टक्कर मार दी थी.
ये भी देखें
iframe src='https://embed.aajtak.in/share/video/india/maharashtra/01dd6501' allowfullscreen width='648' height='396' frameborder='0' scrolling='no' class='multy-video-iframe lazyload'>