कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच हालात युद्ध जैसे बन गए हैं. भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कदम उठाने शुरू कर दिए हैं और अब तक पांच बड़े फैसले लिए हैं. इनमें पाकिस्तान में भारतीय दूतावास को बंद करना और अटारी बॉर्डर को सील करना शामिल है. इसके साथ ही 65 साल पुरानी सिंधु जल संधि को भी स्थगित कर दिया गया है. भारत ने पाकिस्तानी राजनयिकों को 48 घंटे के भीतर देश छोड़ने का आदेश भी दिया है.
भारत की इन कार्रवाईयों के जवाब में पाकिस्तान ने भी वाघा बॉर्डर को बंद कर दिया है और शिमला समझौते को रद्द करने की घोषणा कर दी है. इसके अलावा पाकिस्तान ने भारतीय उड़ानों के लिए अपना एयरस्पेस भी बंद कर दिया है.
इन हालातों के बीच पाकिस्तान की आम जनता में डर है कि कहीं भारत हमला न कर दे. साथ ही लोगों को यह भी डर सता रहा है कि पहले से ही चरमराई पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था अब और ज्यादा बिगड़ सकती है.
यह भी पढ़ें: पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान में क्या ट्रेंड कर रहा? गूगल पर ये कर रहे हैं सर्च
लेकिन इस तनावपूर्ण माहौल में भी पाकिस्तान की आम जनता ने सोशल मीडिया पर खुद को ही ट्रोल करना शुरू कर दिया है. मीम्स और जोक्स के ज़रिए लोग अपने हालात पर ही हंसने लगे हैं. बिजली, पानी और गैस की किल्लत से जूझ रही पाकिस्तानी जनता अब ह्यूमर को ही अपना हथियार बना चुकी है. देखें कुछ ऐसे ही मीम्स
यह भी पढ़ें: हम तैयार हैं... पहलगाम हमले के बाद क्या-क्या कह रहे पाकिस्तानी?
'अब पानी भी मांगेंगे अब इंडिया से’
सोशल मीडिया पर एक पाकिस्तानी यूजर्स लिखता है पाकिस्तान में पहले ही पानी नहीं आता, पानी रोक कर क्या होगा.
वहीं कोई खुद का इस तरह मजाक बना रहा है.
एक मीम में के जरिये कहा गया कि पाकिस्तानी सरकार चाहती है कि इंडिया हमें कब्जा कर ले, ताकि लोगों पर खर्चा न करना पड़े और IMF से कर्ज माफ़ हो जाए.
किसी ने कहा भारत के पास INS विक्रांत है, तो हमारे पास ये है.
एक X यूजर ने लिखा कि हम ने आधी दुनिया से कर्ज लिया हुआ है कोई हम पर हमला नहीं करने देगा, सो जाओ अब.
एक और मीम वायरल हुआ जिसमें कहा गया- 'Breaking: कराची में तेज धमाके के बाद ब्लैकआउट, लगा जंग शुरू हो गई... फिर याद आया ट्रांसफॉर्मर उड़ गया है.'
'जंग करनी हो तो 9 बजे से पहले कर लो, गैस 9:15 पर चली जाती है!'
पाकिस्तान के गैस संकट पर तंज लेते हुए एक यूजर ने भारत को सलाह दी कि अगर हमला करना हो तो सुबह जल्दी करना पड़ेगा.
इतनी गर्मी में कोई वलीमा नहीं रखता, इन्होंने जंग रख दी
एक और यूजर ने लिखा कि इन्हें पता होना चाहिए कि ये कितनी गरीब कौम से लड़ रहे हैं.
कोई कराची शहर में चोरी घटनाओं पर तंज कर रहा है.
एक तरफ जहां पाकिस्तान इस वक्त पूरी दुनिया में अलग-थलग पड़ता जा रहा है और कूटनीतिक मोर्चे पर लगातार हार का सामना कर रहा है, वहीं दूसरी ओर उसकी अपनी ही जनता अब सरकार की नीतियों और फैसलों की खुलकर आलोचना कर रही है.