दिल्ली के सर्द मौसम में सियासत का पारा हाई है. विधानसभा चुनाव में कुछ ही समय बचा है. इसके मद्देनजर सभी पार्टियां जोर-शोर से तैयारियों में जुटी हैं. उम्मीदवारों के नामों का ऐलान हो चुका है और अब नामांकन की प्रक्रिया चालू है. इस बीच बुधवार को विजय मुहूर्त के मौके पर नामांकन की झड़ी लग गई. बीजेपी हो AAP या फिर कांग्रेस के नेता... ताबड़तोड़ नामांकन हुए. लेकिन सियासत का एक कड़वा सच ये भी है कि यहां जीतना सिर्फ एक को है. ऐसे में विजय मुहूर्त किसको फलेगा? ये भी समझना जरूरी है.
दरअसल, दिल्ली में नामांकन के लिए अभी दो दिन बाकी हैं, लेकिन बुधवार को 235 उम्मीदवारों ने नामांकन किया. सुबह कुछ ऐसी थी कि धुंध का डेरा, सरसराती शीतलहर और जोरदार सर्दी का कहर था. मगर इस धुंध के बीच जीत के सपने का संसार समाया था. सियासतदानों की आंखों में धुंध में भले ही कुछ न दिख रहा हो, मगर चुनावी जंग में उतरे योद्धाओं को अपनी नामांकन के बाद अपनी जीत का ख्वाब जरूर दिख रहा था.
शुक्ल पक्ष की द्वितीय तिथि का शुभ मुहूर्त
मौका ही ऐसा था. बुधवार से माघ के शुभ महीने की शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि लग गई है. केंद्र में बृहस्पति बैठा हुआ है और वृष लग्न है, जिसे स्थिर लग्न माना जाता है. ये भी माना जाता है कि इस तिथि को शुभ मुहूर्त के दौरान किया गया काम सफल होता है. इसीलिए इसी दिन दिल्ली के दंगल में उतरे 'पहलवानों' ने नामांकन करने का फैसला किया.
दिल्ली में गजब की हचलच थी. थे नामांकन के लिए सियासी योद्धा सड़क पर उतरे थे. आप की ओर से केजरीवाल, आतिशी, सिसोदिया से लेकर सौरभ भारद्वाज, गोपाल राय, इमरान हुसैन, संजीव झा तक ने नामांकन किया. वहीं बीजेपी के परवेश वर्मा, रमेश बिधूड़ी, विजेंद्र गुप्ता से लेकर सतीश उपाध्याय तक पर्चा दाखिल कर आए. उधर कांग्रेस में प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव से लेकर तमाम प्रत्याशियों ने नामांकन किया.
लेकिन सबसे पैनी नजर थी अरविंद केजरीवाल पर. वह घर से माता पिता का आशीर्वाद लेकर निकले तो सीधे वाल्मीकि मंदिर पहुंच गए, महर्षि वाल्मीकि की आराधना की, देवी देवताओं का आशीर्वाद लिया, विधि विधान से पूजा पाठ की और फिर ईश्वर की छपी तस्वीरों वाला झंडा लहराया. इस दौरान उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल भी उनके साथ थीं.
प्रवेश वर्मा ने भी इसी मुहूर्त में किया नामांकन
कुछ ऐसी ही शुरुआत इसी नई दिल्ली सीट पर बीजेपी की ओर से चुनावी अखाड़े में उतरे प्रवेश वर्मा ने भी की. प्रवेश वर्मा ने भी मां का आशीर्वाद लिया और उसी वाल्मीकि मंदिर में दर्शन करने पहुंच गए. विधि विधान से इन्होंने भी पूचा पाठ किया. केजरीवाल ने झंडा लहराया था तो प्रवेश वर्मा ने गदा लहराया और त्रिशूल उठाकर उद्घोष किया कि आरंभ है प्रचंड है.
वाल्मीकि मंदिर में पूजा पाठ करने के बाद अरविंद केजरीवाल कनॉट प्लेस में हनुमान मंदिर में दर्शन करने पहुंचे. केजरीवाल अपने हर शुभ काम की शुरुआत इसी हनुमान मंदिर में पूजा पाठ करके करते हैं. सो बुधवार को भी वही किया. मंदिर में पूजा की और फिर बढ़ चले जामनगर हाउस की ओर नामांकन करने. अरविंद केजरीवाल ने नामांकन किया और अपनी जीत का भरोसा जताया. उन्होंने कहा- दिल्ली वाले शिक्षा सड़क और बिजली के लिए वोट करेंगे.
इधर प्रवेश वर्मा पूजा पाठ के बाद अपनी पलटन के साथ आगे बढ़े. कार की छत पर सवार होकर उन्होंने बीजेपी का झंडा लहराया और फिर नामांकन करने पहुंचे. नामांकन के बाद प्रवेश वर्मा ने भी अपनी जीत का दावा किया.
चुनाव की सबसे हॉट सी बनी नई दिल्ली
बता दें कि नई दिल्ली सीट दिल्ली के चुनाव में सबसे हॉट सीट है. कारण, यहां अरविंद केजरीवाल के सामने बीजेपी के प्रवेश वर्मा और कांग्रेस के संदीप दीक्षित चुनावी मैदान में हैं. अब शुभ मूहूर्त में बीजेपी और आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों ने पर्चा भर दिया है. लेकिन देखना होगा कि ये मुहूर्त किसके लिए शुभ होगा.
दिल्ली में लड़ाई सिर्फ सत्ता की नहीं है बल्कि सबकी नजरें नई दिल्ली की इस खास सीट पर भी हैं. इस सीट ने दिल्ली को 6 बार मुख्यमंत्री दिए हैं. यहीं से अरविंद केजरीवाल ने शीला दीक्षित को हराकर अपने सियासी करियर का शानदार आगाज किया था. जहां से वो जीत का चौका लगाने के लिए एक बार फिर नामांकन भरने पहुंचे.