दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा हुआ. जहां ड्राइवर को नींद आ गई और तेज रफ्तार कार हाईवे से उतरकर पलट गई. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
बताया जा रहा है कि इस हादसे में एक की मौत हो गई और 5 गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू कर जांच की.
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा
वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि सफेद रंग की सेडान कार तेज रफ्तार से आ रही है. उसके पीछे एक ट्रक भी आता दिखाई दे रहा है, कार अपनी लेन बदलती हुई हाईवे से नीचे उतकर झाड़ियों में घुसती हुई पलट जाती है. गनीमत यह रही कि कार ने किसी को टक्कर नहीं मारी. जिससे बड़ी दुर्घटना होने से टल गई, पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
तेज रफ्तार कार पलटी एक की मौत पांच घायल
बताया जा रहा है कि कार में 6 लोग सवार थे जिसमें पांच घायल हो गए और एक की मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू कर दी है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो राजस्थान के बांदीकुई के पास का बताया जा रहा है.