लोकसभा में पूर्ण बहुमत गंवाने के बाद अब बीजेपी को राज्यसभा में भी झटका लगा है. पार्टी के सदस्यों की संख्या राज्यसभा में 90 से नीचे आ गई है. कारण, शनिवार को केंद्र सरकार की तरफ से नामित चार सांसदों का कार्यकाल खत्म हो गया. इसके बाद राज्यसभा में बीजेपी सांसदों की संख्या घटकर 86 हो गई है. वहीं NDA के पास भी ऊपरी सदन में 101 सांसदों की ताकत है, जो कि बहुमत से काफी कम है. ऐसे में बीजेपी का फोकस अब राज्यसभा में बहुमत जुटाने पर होगा.
दरअसल, राज्यसभा में फिलहाल 226 सदस्य हैं और 19 सीटें अभी खाली हैं. राज्यसभा में जो 19 सीटें जो खाली हैं, उनमें जम्मू-कश्मीर से 4 और नामित सदस्यों की 4 सीटें हैं. वहीं, बाकी की 11 सीटें अलग-अलग राज्यों से हैं, जिसमें असम, बिहार, महाराष्ट्र, हरियाणा, तेलंगाना, मध्य प्रदेश,राजस्थान और त्रिपुरा का नाम शामिल है. इनमें से कई सीटें राज्यसभा सांसदों के लोकसभा चुनाव लड़ने और जीतने के कारण खाली हुई हैं.
ये मनोनीत सांसद हुए रिटायर
चार मनोनीत सांसद महेश जेठमलानी, सोनल मानसिंह, राम सकल और राकेश सिन्हा शनिवार को रिटायर हो गए. चारों मनोनीत सांसद बीजेपी में शामिल थे, लिहाजा अब बीजेपी की संख्या घट कर 86 रह गई. एनडीए की संख्या 101 रह गई जो कि मौजूदा बहुमत के आंकड़े 113 से कम है. हालांकि 7 मनोनीत और एक निर्दलीय भी सरकार के साथ हैं. लिहाजा एनडीए का आंकड़ा 109 पहुंच जाता है. ऐसे में सरकार को ऊपरी सदन में बहुमत हासिल करने के लिए YSR कांग्रेस (11) और AIADMK (4) की मदद लेनी पड़ सकती है.
इस बार कुछ ऐसा है नंबर गेम
बता दें कि पिछले कार्यकाल में BJD (9) और BRS (4) का समर्थन भी एनडीए को मिलता रहा है. लेकिन इस बार बीजेडी, सरकार के पूरी तरह खिलाफ है. जल्दी ही 4 सीटों पर राष्ट्रपति की ओर से मनोनयन होना है और 11 अन्य सीटों पर उपचुनाव होना हैं. जिन 11 सीटों पर उपचुनाव होना हैं, इनमें कम से कम 10 सीटों पर एनडीए की जीत तय है. इसके बाद बीजेपी 100 के करीब और एनडीए बहुमत के करीब पहुंच जाएगा.
उधर कांग्रेस के पास अभी 26 सांसद है जो नेता विपक्ष की कुर्सी बचाए रखने के लिए जरूरी 25 से केवल एक ज्यादा है. तेलंगाना में राज्यसभा उपचुनाव के बाद कांग्रेस का आंकड़ा 27 पर पहुंच सकता है.
क्या खतरे में आई खड़गे की कुर्सी?
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे राज्यसभा में विपक्ष के नेता भी हैं. राज्यसभा में कांग्रेस के 26 सीटों पर आने से उनकी विपक्ष के नेता की कुर्सी पर भी संकट की बात होने लगी थी. राज्यसभा में विपक्ष के नेता का दर्जा पाने या बनाए रखने के लिए सदन की कुल स्ट्रेंथ का 10 फीसदी संख्याबल चाहिए होता है. राज्यसभा में विपक्ष के नेता के लिए यह नंबर 25 है. कांग्रेस के 26 सदस्य ही रह गए जो जरूरी संख्याबल से एक ही अधिक है. ऐसे में अगर पार्टी के दो सदस्यों का कार्यकाल पूरा हो जाए या अपरिहार्य कारणों से उच्च सदन के सदस्य नहीं रहते हैं तो कांग्रेस की स्ट्रेंथ 25 से कम हो सकती है. ऐसे में खड़गे का नेता प्रतिपक्ष पद पर बने रहना मुश्किल होता. कांग्रेस नेता गुरदीप सप्पल ने कहा है कि हमने अंकगणित पर काम कर लिया है. विपक्ष के नेता पद को लेकर किसी तरह का खतरा नहीं है.