दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने 48 सीटों के साथ प्रचंड बहुमत हासिल किया है, जबकि आम आदमी पार्टी 22 सीटों पर सिमट गई है. सत्ता में चौथी बार आने का ख्वाब देख रहे केजरीवाल खुद अपनी सीट नहीं बचा पाए. वहीं, बीजेपी का 27 साल का सूखा खत्म हो गया है. चुनाव में मिली जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी मुख्यालय में भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पर तीखा हमला बोला. पीएम मोदी ने कहा कि लोगों को एक दशक बाद 'आप-दा' से छुटकारा मिल गया है और उन्होंने पूरे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र को देश का सबसे बेहतरीन शहरी इंफ्रास्ट्रक्चर देने का वादा किया. पीएम मोदी ने केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा कि गवर्नेंस प्रचार, नौटंकी, प्रचार और प्रपंच का मंच नहीं है.
1. जनता ने शॉर्टकट की राजनीति को खत्म किया
भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने आम आदमी पार्टी को चेतावनी देते हुए कहा कि कैग रिपोर्ट, जिसमें कथित तौर पर AAP सरकार की कथित वित्तीय अनियमितताओं को उजागर किया गया है, उसे पहले विधानसभा सत्र में पेश किया जाएगा और भ्रष्टाचार के सभी मामलों की जांच नई सरकार द्वारा की जाएगी. उन्होंने बिना किसी का नाम लिए पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी के सहयोगियों को 'सबसे भ्रष्ट' बताते हुए कहा कि जिन्होंने लूटा है, उन्हें लौटाना होगा. ये भी मोदी की गारंटी है. उन्होंने कहा कि लोगों ने शॉर्टकट की राजनीति को खत्म कर दिया है.
2. अर्बन नक्सल की राजनीति कर रहा विपक्ष
पीएम मोदी ने आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि देश को 'धूर्तता और मूर्खता' की राजनीति की जरूरत नहीं है. मुख्य विपक्षी दल अब अपने सहयोगियों के एजेंडे को "चुरा" रहा है और उनके वोटों पर नजर गड़ाए हुए है. पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने 2014 के बाद 5-7 साल तक हिंदू बनने की कोशिश की. मंदिर में जाना शुरू किया, माला पहनने लगे, उन्हें लगा कि ऐसा करेंगे तो बीजेपी के वोट बैंक में सेंध लगाकर कुछ वोट ले आएंगे, लेकिन जब कुछ नहीं मिला तो ये काम भी बंद कर दिया. उन्हें समझ आ गया कि ये बीजेपी का ही क्षेत्र है यहां हमारी दाल गलने वाली नहीं है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि विपक्षी दल राष्ट्रीय हित की राजनीति नहीं कर रहा है, बल्कि अर्बन नक्सल की राजनीति कर रहा है और अराजकता फैलाने की भाषा बोल रहा है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी भी इसी तरह का एजेंडा आगे बढ़ा रही है. सफलता और असफलता होती रहती है, लेकिन अगर युवा राजनीति में शामिल नहीं होंगे, तो देश छल और मूर्खता की राजनीति में फंस जाएगा.
3. यमुना की सफाई का संकल्प
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि दिल्ली के लोगों ने "मोदी की गारंटी" पर पूरा भरोसा जताया है और भाजपा शहर का दोगुनी गति से विकास करके उनका "कर्ज" चुकाएगी. उन्होंने भरोसा दिलाया कि भाजपा सरकार यमुना को साफ करने के लिए हर संभव प्रयास करेगी. उन्होंने कहा कि यह एक लंबी यात्रा हो सकती है, लेकिन मां यमुना निश्चित रूप से हमारे प्रयासों को आशीर्वाद देंगी. पीएम मोदी ने जोर देकर कहा कि नई भाजपा सरकार अपने सभी वादों को पूरा करेगी, जैसा कि उसने हर उस राज्य में किया है, जहां वह सत्ता में है.
4. एक लाख युवाओं से राजनीति में शामिल होने का आह्वान
पीएम मोदी ने एक लाख युवाओं से राजनीति में शामिल होने का आह्वान करते हुए कहा कि वे "धूर्तता और मूर्खता" करने वालों को राष्ट्रीय राजनीति पर कब्जा करने से रोकें. उन्होंने कहा कि देश को वास्तव में गंभीर राजनीतिक परिवर्तन की आवश्यकता है. 21वीं सदी में 'विकसित भारत' को नई जीवन शक्ति, नए विचार और नई ऊर्जा की आवश्यकता है.
5. कांग्रेस परजीवी पार्टी बन चुकी है
पीएम मोदी ने कहा कि जनता ने कांग्रेस को भी बड़ा संदेश दिया है, कांग्रेस ने दिल्ली चुनाव में जीरो की डबल हैट्रिक लगाई है, देश की राजधानी में देश की सबसे पुरानी पार्टी का लगातार दिल्ली में 6 बार से खाता नहीं खुल रहा है. ये लोग खुद को पराजय का गोल्ड मेडल देते फिर रहे हैं, सच्चाई ये है कि कांग्रेस पर देश बिल्कुल भरोसा करने के लिए तैयार नहीं है, पिछली बार मैंने कहा था कि कांग्रेस एक परजीवी पार्टी बन चुकी है, ये खुद भी डूबती है अपने साथियों को भी डुबेती है. ये एक-एक कर अपने सहयोगियों को खत्म कर रही है. आज तमिलनाडु में कांग्रेस डीएमके की भाषा बोलती है, कांग्रेस ही जातिवाद का जहर फैलाकर अपनी सहयोगी आरजेडी की जमीन खाने में जुट गई है. यही हाल जम्मू-कश्मीर और बंगाल में किया है. उन्होंने कहा कि मुख्य विपक्षी दल उत्तर प्रदेश में ऐसे मुद्दे उठा रहा है, जिन्हें समाजवादी पार्टी और बसपा जैसी पार्टियां अपना मानती हैं. आज ये साफ हो गया कि जो भी कांग्रेस का हाथ एक बार थामता है उसका बंटाधार तय है.
6. 'खुद को ईमानदारी का सर्टिफिकेट देने वाले भ्रष्टाचारी निकले'
पीएम मोदी ने कहा कि 'आप-दा' वालों ने लोगों की आस्था और भावनाओं को पैरों तले कुचला है. हरियाणा के लोगों पर यमुना में 'जहर' मिलाने का बड़ा आरोप लगाया. मैंने चुनाव प्रचार के दौरान संकल्प लिया है कि हम यमुना जी को दिल्ली की पहचान बनाएंगे. संकल्प मजबूत है तो यमुना की सफाई कर दिखाएंगे. 'आप-दा' वाले ये कहकर राजनीति में आए थे कि हम राजनीति बदल डालेंगे, लेकिन ये कट्टर बेईमान निकले. मैं अन्ना हजारे जी का बयान सुन रहा था, वह काफी समय से उन 'आप-दा' वालों की कुकर्मों की पीड़ा झेल रहे हैं. आज उन्हें भी इस पीड़ा से मुक्ति मिली होगी, जिस पार्टी का जन्म ही करप्शन के खिलाफ आंदोलन से हुआ हो वही करप्शन में लिप्त हो गई. जो खुद को ईमानदारी का सर्टिफिकेट देते थे, वो खुद भ्रष्टाचारी निकले. ये दिल्ली के भरोसे के साथ धोखा था. शराब घोटाले ने दिल्ली को बदनाम किया. ऊपर से अंहाकर इतना कि जब दुनिया कोरोना से लड़ रही थी तब 'आप-दा' वाले शीशमहल बना रहे थे. इन 'आप-दा' वालों ने अपने घोटाले को छुपाने के लिए नई-नई योजनाएं बनाईं.
7. 'नारी शक्ति ने मुझे अपना आशीर्वाद दिया'
पीएम मोदी ने कहा कि नारी शक्ति ने मुझे अपना आशीर्वाद दिया है, हमने हर राज्य में नारी शक्ति से किए हर वादे को पूरा किया है. मैं दिल्ली की नारी शक्ति से कहता हूं कि उनसे जो वादा किया था वो जरूर पूरा करेंगे. टूटी सड़कें, कूड़े के ढेर औऱ प्रदूषित हवा से दिल्ली की जनता त्रस्त थी, अब बीजेपी दिल्ली को आधुनिक शहर बनाएगी, पहली बार दिल्ली-एनसीआर के प्रदेश में बीजेपी की सरकार है. राजस्थान, मध्यप्रदेश, यूपी औऱ हरियाणा में भी बीजेपी की सरकार है. हमारा प्रयास रहेगा कि आने वाले समय में युवाओं को तरक्की के नए अवसर मिलें. आज देश तेजी से शहरीकरण की ओऱ बढ़ रहा है, पहले की सरकारों ने इसे बोझ समझा. दिल्ली भारत का गेटवे है. इसलिए इसे बेस्ट अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर मिलना चाहिए.
8. 'दिल्ली के विकास से बड़ी बाधा दूर हो गई'
प्रधानमंत्री मोदी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली की युवा पीढ़ी 21वीं सदी में पहली बार दिल्ली में बीजेपी का पूर्ण शासन देखेगी. बीजेपी की डबल इंजन सरकार के लिए देश में कितना भरोसा है. ये नतीजों से पता चल रहा है. हमने लोकसभा चुनाव के बाद हरियाणा में अभूतपूर्व रिकॉर्ड बनाया. फिर महराष्ट्र में नया रिकॉर्ड बनाया. अब दिल्ली में इतिहास रच दिया. दिल्ली सिर्फ एक शहर नहीं है, ये मिनी इंडिया है. मैं दिल्ली में जहां भी गया, वहां गर्व से कहता था कि मैं पूर्वांचल से सांसद हूं. पूर्वांचल के लोगों ने इस रिश्ते को प्यार-विश्वास की नई ताकत दे दी. दिल्ली में धरना-प्रदर्शन की राजनीति औऱ टकराव ने दिल्ली के लोगों का बहुत नुकसान किया है, आज दिल्ली के विकास के सामने से बड़ी रुकावट दिल्लीवालों ने दूर कर दी है. इन 'आप-दा' वालों ने झुग्गीवालों को घर देने से रोका, अब दिल्ली ने साफ संदेश दिया है. देश तुष्टिकरण नहीं, संतुष्टिकरण के साथ है. हम पूरी गंभीरता से धरातल पर रहकर काम करेंगे. हम दिल्ली के लोगों की सेवा में दिन-रात एक कर देने वाले लोग हैं. पूरा देश जानता है कि जहां एनडीए है वहां सुशासन है, विकास है, विश्वास है.
9. 'जिन्हें मालिक होने का घमंड था, उनका हकीकत से सामना हुआ'
पीएम मोदी ने कहा कि दिल्ली के लोगों का प्यार-विश्वास हम सभी पर कर्ज है. दिल्ली की डबल इंजन सरकार दिल्ली का तेजी से विकास करके दिखाएगी. ये विजय ऐतिहासिक है. दिल्ली के लोगों ने 'आप-दा' को बाहर कर दिया. दिल्ली का जनादेश आ गया है. आज अहंकार, अराजकता की हार हुई है. दिल्लीवालों को 'आप-दा' से मुक्ति का सुकून है. दिल्ली की असली मालिक जनता ही है, ये साफ हो गया है. जिन्हें मालिक होने का घमंड था, उनका हकीकत से सामना हो गया है. मुझे दिल्ली की जनता ने कभी निराश नहीं किया. 2014, 2019 और 2024 के लोकसभा चुनाव में दिल्ली की जनता ने बीजेपी को सभी सात सीटों पर जीत दिलाई.
10. 'दिल्ली ने दिल खोलकर हमें प्यार दिया'
दिल्ली में मिली प्रचंड जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी मुख्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मैंने दिल्ली से अपील की थी कि 21वीं सदी में बीजेपी को सेवा का अवसर दीजिए. दिल्ली को विकसित भारत की विकसित राजधानी बनाने के लिए भाजपा को मौका दीजिए. मैं मोदी की गारंटी पर भरोसा करने के लिए दिल्लीवासियों को सिर झुकाकर नमन करता हूं. दिल्ली ने दिल खोलकर हमें प्यार दिया.