दिल्ली शराब घोटाले से संबंधित मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सीबीआई गिरफ्तार कर सकती है. शराब घोटाला केस में केंद्रीय जांच एजेंसी ने तिहाड़ जेल में उनसे पूछताछ की है. एजेंसी ने उनसे सोमवार को भी पूछताछ की थी और जानकारी के मुताबिक, आज भी एजेंसी की टीम ने तिहाड़ का दौरा किया था. पूछताछ के बाद उनकी गिरफ्तारी की प्रक्रिया शुरू की गई.
इससे पहले खबर आई कि सीएम केजरीवाल को सीबीआई ने तिहाड़ जेल से अरेस्ट कर लिया है. हालांकि, उनकी लीगल टीम ने स्पष्ट किया कि उनकी गिरफ्तारी नहीं की गई है. एजेंसी ने सिर्फ उनसे पूछताछ की है.
यह भी पढ़ें: Arvind Kejriwal Bail: केजरीवाल को जमानत देने से हाईकोर्ट का इनकार, जानें अदालत के फैसले का आधार
चूंकि, अरविंद केजरीवाल पहले से ही ईडी के मामले में न्यायिक हिरासत में हैं, इसलिए उनकी औपचारिक गिरफ्तारी अदालत के सामने ही हो सकती है. मसलन, अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करने की प्रक्रिया सीबीआई द्वारा शुरू कर दी गई है और बुधवार को सुबह 10 बजे जब उन्हें अदालत में पेश किया जाएगा, तो सीबीआई उन्हें आधिकारिक रूप से गिरफ्तार कर लेगी और उन्हें हिरासत में ले लेगी.
सीएम केजरीवाल पर अब सीबीआई का शिकंजा
- बुधवार को सीबीआई द्वारा कोर्ट में सीएम केजरीवाल की औपचारिक गिरफ्तारी कर सकती है.
- सीबीआई ने बुधवार को कोर्ट में केजरीवाल को पेश करने के लिए प्रोडक्शन वारंट मांगा है.
- सीबीआई केजरीवाल से हिरासत में पूछताछ की इजाजत मांगेगी. मसलन उनकी रिमांड की मांग कर सकती है.
- केजरीवाल के बयानों में अन्य लोगों के बयानों के साथ विरोधाभास का हवाला देते हुए हिरासत मांगी जा सकती है.
AAP सांसद संजय सिंह का बड़ा आरोप
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने आरोप लगाया है कि केंद्र की सरकार अरविंद केजरीवाल के खिलाफ बड़ी साजिश रच रही है. उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ सीबीआई ने झूठा मुकदमा गढ़ा है.
AAP सांसद संजय सिंह ने कहा, "अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने की पूरी संभावना है. इससे पहले केंद्र की BJP सरकार ने CBI के साथ मिलकर केजरीवाल जी के खिलाफ झूठा मुकदमा तैयार करके उन्हें गिरफ्तार करने की साजिश रची है."
संजय सिंह ने कहा, "पूरा देश बीजेपी और केंद्र सरकार का अत्याचार और अन्याय देख रहा है. पूरा देश अरविंद केजरीवाल के साथ बीजेपी की ज्यादती के खिलाफ खड़ा है और एक साथ मिलकर अन्याय के खिलाफ आवाज उठाएगा."
सीएम केजरीवाल की जमानत हाई कोर्ट ने रद्द की
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अब तक दिल्ली एक्साइज पॉलिसी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में तिहाड़ जेल में (न्यायिक हिरासत में) बंद थे. इस केस में उन्हें ईडी ने गिरफ्तार किया था.
हालांकि, लोकसभा चुनाव के दौरान उन्हें अंतरिम जमानत मिली थी. बाद में उन्हें फिर से जेल जाना पड़ा. दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने उन्हें हाल ही में जमानत दी थी लेकिन मंगलवार को दिल्ली हाई कोर्ट से उन्हें तब बड़ा झटका लगा, जब हाई कोर्ट ने निचली अदालत के जमानत आदेश पर रोक लगा दी.
यह भी पढ़ें: 'निचली अदालत ने विवेक का इस्तेमाल नहीं किया...', HC ने केजरीवाल की जमानत रद्द करते वक्त क्या-क्या कहा
आदेश सुनाते हुए दिल्ली हाई कोर्ट ने कहा, "निचली अदालत को ऐसा कोई निष्कर्ष नहीं देना चाहिए था, जो हाई कोर्ट के निष्कर्ष के विपरीत हो." हाई कोर्ट ने यह भी कहा था, "निचली अदालत द्वारा दस्तावेजों और तर्कों का उचित तरीके से मूल्यांकन नहीं किया गया."
अपडेट: इस खबर में पहले अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी की बात थी, लेकिन बाद में सामने आया कि गिरफ्तारी बुधवार को संभव है. नए इनपुट के हिसाब से खबर में बाद में बदलाव किया गया है.