अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव की तस्वीर अब साफ होती दिख रही है. अब तक के रूझानों में रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप जीत की ओर बढ़ते दिख रहे हैं. जबकि, डेमोक्रेट कमला हैरिस पिछड़ती जा रहीं हैं.
X
ट्रंप और कमला हैरिस के समर्थक.
अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव की तस्वीर अब साफ होती दिख रही है. अब तक के रूझानों में रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप जीत की ओर बढ़ते दिख रहे हैं. जबकि, डेमोक्रेट कमला हैरिस पिछड़ती जा रहीं हैं. चुनाव नतीजों के रूझानों का असर अब ट्रंप और हैरिस पर दिखने लगा है. एक ओर विजयी मुस्कान लिए ट्रंप पाम बीच की ओर जा रहे हैं, तो दूसरी ओर हैरिस के मायूस समर्थक अब लौटने लगे हैं. कमला हैरिस ने हॉवर्ड यूनिवर्सिटी में भाषण भी नहीं दिया.
अमेरिका का राष्ट्रपति बनने के लिए 538 इलेक्टोरल कॉलेज वोटों में से 270 की जरूरत पड़ती है. ट्रंप अभी 247 पर तो हैरिस 210 पर आगे हैं. सात में से पांच स्विंग स्टेट्स में भी ट्रंप आगे चल रहे हैं.
ट्रंप की लीड के बीच अब जश्न की तैयारियां भी शुरू हो गई हैं. फ्लोरिडा के पाम बीच में स्थित कन्वेंशन सेंटर पर जीत का जश्न मनाया जाएगा. ट्रंप कभी भी यहां पहुंच सकते हैं. उनके आने से पहले ही हजारों समर्थक यहां पहुंच गए हैं.
ऐसा बताया जा रहा है कि कन्वेंशन सेंटर के बाद ट्रंप के मेंशन मार-ए-लागो में भी एक पार्टी होगी. इस पार्टी में एलन मस्क और रॉबर्ट कैनेडी भी मौजूद रहेंगे.
कमला हैरिस ने भाषण किया रद्द
दूसरी ओर, कमला हैरिस के समर्थकों में मायूसी छा गई है. वॉशिंगटन की हॉवर्ड यूनिवर्सिटी में कमला हैरिस की स्पीच होनी थी. लेकिन हैरिस बिना कुछ बोले ही यहां से लौट गईं.
कमला हैरिस के साथी सेड्रिक रिचमंड ने हॉवर्ड में समर्थकों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि अभी बहुत से वोटों की गिनती बाकी है. इसलिए आज कमला हैरिस स्पीच नहीं देंगी. उन्होंने बताया कि गुरुवार को कमला हैरिस यहां स्पीच देंगी.
#WATCH | Washington, DC: Supporters of Vice President & Democrat candidate Kamala Harris leave from the Howard University campus after her campaign co-chair Cedric Richmond concludes his address.
Republicans have won control of the U.S. Senate with victories in West Virginia and… pic.twitter.com/kPRv5FNJqN
डेमोक्रेट उम्मीदवार और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस शुरुआत से ही ट्रंप से पिछड़ती दिख रही थीं. हालांकि, बीच में एक वक्त ऐसा भी आया जब उन्होंने ट्रंप को कड़ी टक्कर दी. हालांकि, अब फिर रूझानों में हैरिस पिछड़ती दिख रहीं हैं.