ऑपरेशन सिंदूर से जुड़ा Logo को पहली बार 7 मई को तड़के सुबह 1.51 बजे सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया था. ऑपरेशन सिंदूर का शानदार Logo अब राष्ट्रीय चेतना में शामिल हो गया है. इसके बनाने वालों में लेफ्टिनेंट कर्नल हर्ष गुप्ता और हवलदार सुरिंदर सिंह का नाम शामिल है.
X
ऑपरेशन सिंदूर (तस्वीर: X/@adgpi)
भारतीय सेना ने 7 मई को पाकिस्तान के खिलाफ 'ऑपरेशन सिंदूर' लॉन्च किया था, जिसकी दुनिया भर में चर्चा हुई. भारत की तरफ से पाकिस्तान पर किए गए एक्शन की चर्चा के साथ ही, इस ऑपरेशन के Logo का डिजाइन पर भी खूब सुर्खियां बटोरा. इस Logo को भारतीय सेना के दो जवानों ने डिजाइन किया था, जो पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में किए गए हमलों के बाद न्याय का एक वायरल प्रतीक बन गया. यह लोगो आतंक के खिलाफ भारत के संकल्प को दर्शाता है.
ऑपरेशन सिंदूर का शानदार Logo अब राष्ट्रीय चेतना में शामिल हो गया है. इसके बनाने वालों में लेफ्टिनेंट कर्नल हर्ष गुप्ता और हवलदार सुरिंदर सिंह का नाम शामिल है.
ऑपरेशन सिंदूर...
7 मई को पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकी शिविरों पर भारत की तरफ से ऑपरेशन चलाया गया. इन सटीक हमलों के तुरंत बाद इंडियन आर्मी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया, जिसमें ऑपरेशन सिंदूर के बारे में खुलासा किया गया. इसी पोस्ट के जरिए ऑपरेशन सिंदूर के Logo को भी पब्लिक किया गया था. ऑपरेशन सिंदूर के Logo को पहली बार 7 मई को तड़के सुबह 1.51 बजे सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया था.
सिंदूर में “O” एक पारंपरिक सिंदूर के कटोरे से बनाया गया है, जो विवाहित हिंदू महिलाओं का पवित्र प्रतीक है. इसका गहरा लाल रंग बलिदान, न्याय और राष्ट्रीय गौरव के बारे में बहुत कुछ कहता है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मन की बात रेडियो संबोधन के दौरान कहा, "ऑपरेशन सिंदूर केवल एक सैन्य मिशन नहीं था, बल्कि बदलते भारत का चेहरा था. यह ग्लोबल मंच पर देश के संकल्प, साहस और बढ़ती ताकत को दर्शाता है."