एक्टर सैफ अली खान पर हमला करने वाले आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद को भले ही मुंबई पुलिस ने पकड़ लिया हो लेकिन इस मामले में अभी जांच जारी है. इसी बीच, जांच के सिलसिले में मुंबई पुलिस की टीम पश्चिम बंगाल पहुंची. दरअसल, गिरफ्तार आरोपी शरीफुल इस्लाम बांग्लादेश से अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने के बाद कुछ दिनों तक कोलकाता में ही रहा था.
X
सैफ अली खान (Photo credit: PTI)
एक्टर सैफ अली खान पर हमला करने वाले आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद को भले ही मुंबई पुलिस ने पकड़ लिया हो लेकिन इस मामले में अभी जांच जारी है. इसी बीच, जांच के सिलसिले में मुंबई पुलिस की टीम पश्चिम बंगाल पहुंची. दरअसल, गिरफ्तार आरोपी शरीफुल इस्लाम बांग्लादेश से अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने के बाद कुछ दिनों तक कोलकाता में ही रहा था.
मुंबई पुलिस खुकुमोनी जहांगीर शेख नामक एक शख्स की तलाश में पश्चिम बंगाल पहुंची है. आरोप है कि इसी शख्स ने आरोपी को सिम कार्ड दिया था. मुंबई पुलिस को आरोपी के पास से जो सिम कार्ड बरामद हुआ था वो खुकुमोनी जहांगीर शेख के नाम पर ही दर्ज है. पुलिस उससे पूछताछ कर सकती है.
बता दें कि सैफ अली खान पर अटैक केस के आरोपी शरीफुल की शुक्रवार को बांद्रा मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेशी हुई थी. पुलिस की तरफ से आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद की कस्टडी 7 दिन और बढ़ाने की मांग की गई थी. लेकिन कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद आरोपी की कस्टडी को 29 जनवरी तक बढ़ाने का फैसला सुनाया था.
यह भी पढ़ें: सामने आया सैफ अली खान के घर में हुए 'मिड नाइट हॉरर' का पूरा सच, सुनकर दंग रह जाएंगे!
सैफ पर हुआ था हमला
16 जनवरी की रात करीबन 2.30 बजे सैफ अली खान पर हमला हुआ था. आरोपी शरीफुल उनके घर में चोरी करने के मकसद से घुसा था. लेकिन जैसे ही वो जेह के कमरे में पहुंचा उसकी नैनी जोर से चिल्लाईं. जेह भी रोने लगा था. नैनी की आवाज सुन सैफ आए और शरीफुल से उनकी हाथापाई हुई. इसी दौरान आरोपी ने एक्टर पर चाकू से 6 बार वार किए. लीलावती अस्पताल में 5 दिन भर्ती रहने के बाद सैफ घर लौट गए हैं. उन्हें बेड रेस्ट की सलाह दी गई है.
सैफ ने अपने बयान में क्या कहा
सैफ ने पुलिस को दिए बयान में घटना की रात की पूरी कहानी बताई है. उनके मुताबिक, 16 जनवरी की रात वो पत्नी करीना संग 11वीं मंजिल पर स्थित अपने बेडरूम में थे. अचानक उन्होंने जेह की नर्स एलियामा फिलिप की चीखें सुनीं. जिसे सुनकर वो तुरंत बेटे के रूम की तरफ भागे थे. उन्होंने रूम में हमलावर को देखा. जहांगीर रो रहा था. उन्होंने हमलावर को दबोचा. इसी दौरान हमलावर ने उनकी पीठ, गर्दन और बाकी जगहों पर चाकू से वार किए. उन्होंने किसी तरह खुद को छुड़ाया और हमलावर को पीछे धक्का दिया. नर्स ने बेटे जेह को कमरे से निकाला और हमलावर को कमरे में बंद कर दिया. इस हादसे से सैफ और उनका पूरा परिवार डर गया था.