पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह आज पंचतत्व में विलीन हो गए. पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका दिल्ली के निगम बोध घाट पर अंतिम संस्कार किया गया. विभिन्न दलों के शीर्ष नेता भारत के आर्थिक उदारीकरण के निर्माता को श्रद्धांजलि देने के लिए उमड़े. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, पीएम मोदी, अमित शाह, मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी समेत तमाम राजनीतिक दिग्गजों ने पूर्व पीएम को नम आंखों से विदाई दी. इस दौरान भूटान के राजा जिग्मे वांगचुक और मॉरीशस के विदेश मंत्री जैसे विदेशी गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद थे.
मनमोहन सिंह की अंतिम यात्रा कांग्रेस मुख्यालय से शुरू हुई, जहां पार्टी के नेता श्रद्धांजलि देने के लिए एकत्र हुए. दो बार प्रधानमंत्री रहे मनमोहन सिंह के पार्थिव शरीर को फूलों से सजे वाहन में ले जाया गया और समर्थकों ने 'मनमोहन सिंह अमर रहें' के नारे लगाए.
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की पत्नी गुरशरण कौर और बेटी दमन सिंह ने एआईसीसी मुख्यालय में उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की. मनमोहन सिंह की बड़ी बेटी उपिंदर सिंह, दूसरी बेटी दमन सिंह और तीसरी बेटी अमृत सिंह निगमबोध घाट पर मौजूद थीं, बेटी ने पिता को मुखाग्नि दी. बता दें कि मनमोहन सिंह का गुरुवार रात निधन हो गया था, वे 92 साल के थे. घर पर बेहोश होने के बाद उन्हें रात 8:06 बजे दिल्ली AIIMS ले जाया गया था. रात 9:51 बजे उन्होंने आखिरी सांस ली. (फोटो- पीटीआई)
मनमोहन सिंह का पार्थिव शरीर अंतिम संस्कार के लिए निगमबोध घाट ले जाया गया. इस दौरान सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता, नेता और समर्थक चल रहे थे. रास्ते में वरिष्ठ कांग्रेस नेता राहुल गांधी सिंह के परिवार के साथ थे. मनमोहन सिंह का पार्थिव शरीर सुबह 9:30 बजे उनके आवास से कांग्रेस मुख्यालय लाया गया था. इसके बाद अंतिम यात्रा शुरू हुई, इस दौरान राहुल गांधी पार्थिव शरीर के साथ गाड़ी में बैठे थे. (फोटो- पीटीआई)
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को नई दिल्ली के निगम बोध घाट पर अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की. (फोटो- पीटीआई)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को निगमबोध घाट पर अंतिम श्रद्धांजलि दी. केंद्र सरकार ने 1 जनवरी तक सात दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया है, जिसके दौरान पूरे देश में राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा. सभी भारतीय मिशनों और उच्चायोगों में भी राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा. शनिवार को सभी केंद्रीय सरकारी कार्यालयों और केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रमों में भी आधे दिन की छुट्टी घोषित की गई. केंद्र सरकार के अलावा हरियाणा, पंजाब, मणिपुर, राजस्थान, बिहार और असम सहित कई राज्यों ने पूर्व प्रधानमंत्री के सम्मान में आधिकारिक शोक की घोषणा की है. (फोटो- पीटीआई)
कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की. निगमबोध घाट में प्रियंका, राहुल और कांग्रेस के बड़े नेताओं ने भी मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि दी. (फोटो- पीटीआई)
भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के राजकीय अंतिम संस्कार के दौरान उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि दी. (फोटो- पीटीआई)
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को निगमबोध घाट पर बंदूकों की सलामी दी गई. वहीं, भाजपा और कांग्रेस के बीच वाकयुद्ध छिड़ जाने के बाद केंद्र ने पूर्व प्रधानमंत्री के स्मारक के लिए जगह आवंटित करने पर सहमति जताई. पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री और गृह मंत्री को पत्र लिखकर अनुरोध किया था कि मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार ऐसी जगह किया जाए जहां उनका स्मारक बनाया जा सके. (फोटो- पीटीआई)
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का पूरे राजकीय सम्मान के साथ दिल्ली के निगम बोध घाट पर अंतिम संस्कार किया गया. (फोटो- पीटीआई)
राहुल गांधी ने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के पार्थिव शरीर को कंधा दिया. राहुल गांधी पार्थिव देह के साथ गाड़ी में भी बैठे थे.