अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से बाइडेन के संभावति बाहर निकलने की अटकलों के बीच एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है. एनबीसी न्यूज की एक रिपोर्ट के मुताबिक जो बाइडेन का परिवार अब इस बात पर विचार कर रहा है कि अगर वह राष्ट्रपति चुनाव की दौड़ से बाहर होने का फैसला करते हैं तो इसका कैसा और क्या असर हो सकता है. इतना ही नहीं, बाइडेन का परिवार ऐसी एग्जिट पर विचार कर रहा है, जिससे उनकी पार्टी का दूसरा उम्मीदवार चुनाव जीत जाए और डोनाल्ड ट्रंप की हार हो सके.
चर्चाओं से परिचित लोगों ने एनबीसी न्यूज को बताया कि बाइडेन के बार-बार आश्वासन के बावजूद कि वह संभावित उम्मीदवार बने रहेंगे, उनका परिवार इस बात पर विचार कर रहा है कि कैसे चुनाव की रेस से उनके बाहर निकलने की रणनीति को सावधानीपूर्वक समयबद्ध और क्रियान्वित किया जा सकता है.
एनबीसी की रिपोर्ट में कहा गया है कि चर्चा इस बात को सुनिश्चित करने के इर्द-गिर्द घूम रही है कि अगर ऐसा होता है, तो यह न केवल बाइडेन की पांच दशकों से अधिक की सार्वजनिक सेवा का सम्मान करेगा, बल्कि पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को हराने के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी को रणनीतिक रूप से तैयार करेगा.
पार्टी सदस्यों के बदलते रवैये के बाद विचार में लगा परिवार
अंदरूनी सूत्रों ने खुलासा किया कि इन चर्चाओं में बाइडेन के स्वास्थ्य, उनके परिवार और देश की स्थिरता पर पड़ने वाले प्रभाव को मुख्य कारक माना जा रहा है. इन चर्चाओं की गंभीरता पार्टी के नेताओं, दानदाताओं और यहां तक कि बाइडेन की खुद की पुनर्निर्वाचन टीम के सदस्यों के बीच बढ़ती बेचैनी से पता चलती है. खासकर तीन हफ्ते पहले राष्ट्रपति पद की डिबेट के दौरान जब बाइडेन का प्रदर्शन देखा गया.
बाइडेन का परिवार भी इस बात से परेशान है कि जिन लोगों को वे अपना मित्र समझते थे, उन्होंने राष्ट्रपति के साथ कैसा व्यवहार किया. बाइडेन के एक सहयोगी ने एनबीसी न्यूज को बताया, "अगर वे यही चाहते थे तो ऐसा करने का इससे कहीं ज़्यादा सम्मानजनक तरीका हो सकता था. इस तरह से उस लोक सेवक के साथ व्यवहार नहीं किया जा सकता जिसने इस देश के लिए बहुत कुछ किया है."
पार्टी नेताओं ने बाइडेन के रेस से बाहर होने की मांग की
बता दें कि इससे पहले दिन में मोंटाना सीनेटर जॉन टेस्टर और कैलिफोर्निया हाउस प्रतिनिधि जिम कोस्टा सहित दो और डेमोक्रेटिक सांसदों ने जो बाइडेन से दौड़ से हटने का आह्वान किया. टेस्टर ने एक बयान में कहा, "जबकि मैं सार्वजनिक सेवा और हमारे देश के प्रति उनकी प्रतिबद्धता की सराहना करता हूं, मेरा मानना है कि राष्ट्रपति बाइडेन को एक और कार्यकाल के लिए फिर से चुनाव नहीं लड़ना चाहिए."
25 कांग्रेसी डेमोक्रेट्स ने अब सार्वजनिक रूप से राष्ट्रपति बाइडेन से आगामी दौड़ से हटने का आह्वान किया है.
न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, राष्ट्रपति बाइडेन के कई करीबी लोगों ने कहा कि उनका मानना है कि उन्होंने इस विचार को स्वीकार करना शुरू कर दिया है कि वे नवंबर में जीतने में सक्षम नहीं हो सकते हैं और अपनी पार्टी के कई चिंतित सदस्यों की बढ़ती मांगों के आगे झुकते हुए उन्हें दौड़ से बाहर होना पड़ सकता है.
बराक ओबामा भी जता चुके ऐतराज
वर्तमान में 81 वर्षीय राजनेता कोविड पॉजिटिव पाए के बाद अपने डेलावेयर निवास पर अलगाव में समय बिता रहे हैं. पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा सहित शीर्ष डेमोक्रेटिक नेताओं ने सहयोगियों और स्पीकर एमेरिटा नैन्सी पेलोसी ने चिंता व्यक्त करते हुए कथित तौर पर जो बाइडेन से कहा है कि अगर वे 2024 की दौड़ से पीछे नहीं हटते हैं तो पार्टी सदन पर नियंत्रण हासिल करने की क्षमता खो सकती है.
दूसरी ओर, रिपब्लिकन पार्टी ट्रंप के इर्द-गिर्द रैली कर रही है, जो हाल ही में एक हत्या के प्रयास से बच गए और अपनी पार्टी के नामांकन को स्वीकार कर लिया.