'अमेरिका में इस तरह की हिंसा...', डोनाल्ड ट्रंप पर हुए जानलेवा हमले पर बाइडेन-ओबामा क्या बोले?

4 months ago 15

राष्ट्रपति जो बाइडेन ने डोनाल्ड ट्रंप की रैली में हुई गोलीबारी की घटना की निंदा करते हुए कहा कि अमेरिका में इस तरह की हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है. हमें इसकी निंदा करने के लिए एक राष्ट्र के रूप में एकजुट होना चाहिए. उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भी इस घटना की निंदा की है.

X

 AP)

डोनाल्ड ट्रंप पर हुए जानलेवा हमले की राष्ट्रपति जो बाइडेन ने निंदा की है. (Photo: AP)

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप शनिवार रात पेंसिल्वेनिया के बटलर में एक रैली को संबोधित कर रहे थे, इसी दौरान उन्हें निशाना बनाकर गोलियां चलाई गईं. गनीमत रही कि गोली ट्रंप के दाहिने कान को छूकर चली गई. उनके कान और चेहरे पर खून के निशान देखे गए. हालांकि, सीक्रेट सर्विस के जवानों ने उन्हें मौके से सुरक्षित निकाल लिया. डोनाल्ड ट्रंप की सुरक्षा में तैनात सुरक्षा कर्मियों ने हमलावर को मार गिराया. रैली में आए दर्शकों में से एक सदस्य की मौत हो गई और एक अन्य की हालत गंभीर बताई जा रही है.

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इस हमले की निंदा की है. उन्होंने X पर लिखा, 'मुझे पेंसिल्वेनिया में डोनाल्ड ट्रंप की रैली में हुई गोलीबारी के बारे में जानकारी दी गई है. मैं यह जानकर खुश हूं कि वह सुरक्षित हैं और अच्छा कर रहे हैं. मैं उनके और उनके परिवार और रैली में शामिल सभी लोगों के लिए प्रार्थना कर रहा हूं. जिल और मैं ट्रंप को सुरक्षित निकालने के लिए सीक्रेट सर्विस के आभारी हैं. अमेरिका में इस तरह की हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है. हमें इसकी निंदा करने के लिए एक राष्ट्र के रूप में एकजुट होना चाहिए.'

I have been briefed on the shooting at Donald Trump’s rally in Pennsylvania.

I’m grateful to hear that he’s safe and doing well. I’m praying for him and his family and for all those who were at the rally, as we await further information.

Jill and I are grateful to the Secret…

— President Biden (@POTUS) July 13, 2024

अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने X पर एक पोस्ट में लिखा, 'मुझे पेंसिल्वेनिया में पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप के कार्यक्रम में हुई गोलीबारी के बारे में जानकारी दी गई है. हमें यह जानकर राहत मिली कि वह गंभीर रूप से घायल नहीं हैं. हम उनके, उनके परिवार और उन सभी लोगों के लिए प्रार्थना कर रहे हैं जो इस गोलीबारी से घायल और प्रभावित हुए हैं. हम त्वरित कार्रवाई के लिए सीक्रेट सर्विस और स्थानीय अधिकारियों के आभारी हैं. इस तरह की हिंसा का हमारे देश में कोई स्थान नहीं है. हम सभी को इस घृणित कृत्य की निंदा करनी चाहिए और यह सुनिश्चित करने में अपनी भूमिका निभानी चाहिए कि इस घटना के कारण और अधिक हिंसा न हो.'

I have been briefed on the shooting at former President Trump’s event in Pennsylvania.

Doug and I are relieved that he is not seriously injured. We are praying for him, his family, and all those who have been injured and impacted by this senseless shooting.

We are grateful to…

— Vice President Kamala Harris (@VP) July 14, 2024

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने X पर लिखा, 'हमारे लोकतंत्र में राजनीतिक हिंसा के लिए बिल्कुल कोई जगह नहीं है. हालांकि हम अभी तक नहीं जानते कि वास्तव में क्या हुआ, हम सभी को राहत होनी चाहिए कि पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप को गंभीर चोट नहीं आई. मिशेल और मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं.' 

There is absolutely no place for political violence in our democracy. Although we don’t yet know exactly what happened, we should all be relieved that former President Trump wasn’t seriously hurt, and use this moment to recommit ourselves to civility and respect in our politics.…

— Barack Obama (@BarackObama) July 13, 2024
Article From: www.aajtak.in
Read Entire Article



Note:

We invite you to explore our website, engage with our content, and become part of our community. Thank you for trusting us as your go-to destination for news that matters.

Certain articles, images, or other media on this website may be sourced from external contributors, agencies, or organizations. In such cases, we make every effort to provide proper attribution, acknowledging the original source of the content.

If you believe that your copyrighted work has been used on our site in a way that constitutes copyright infringement, please contact us promptly. We are committed to addressing and rectifying any such instances

To remove this article:
Removal Request