मुंबई पुलिस ने मंगलवार को गुजरात के वडोदरा से एक 32 वर्षीय इंजीनियर को गिरफ्तार किया है, जिसने पिछले सप्ताह उद्योगपति मुकेश अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी में बम ब्लास्ट की धमकी दी थी. आरोपी की पहचान वडोदरा निवासी विरल शाह के रूप में हुई है. उसे ट्रांजिट रिमांड पर वडोदरा से मुंबई लाया जा रहा है, जहां उससे पूछताछ की जाएगी.
आरोपी विरल शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर लिखा था, ''मेरे मन में एक विचार आया है कि यदि अंबानी की शादी में बम फट जाए तो, तो आधी दुनिया में उथल-पुथल मच जाएगी. खरबों रुपए स्वाहा हो जाएंगे.'' इस पोस्ट के संज्ञान में आने के बाद मुंबई पुलिस ने समारोह स्थल के आसपास सुरक्षा-व्यवस्था कड़ी कर दी थी. आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई थी.
मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि संभावित खतरे को ध्यान में रखकर जांच की जा रही थी. इसी दौरान एक एक्स यूजर का पता वडोदरा में चला, जिसके बाद मुंबई क्राइम ब्रांच की एक टीम को गुजरात भेजा गया. वहां स्थानीय पुलिस के सहयोग से मुंबई पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. उसको मुंबई लाया जा रहा है. पुलिस ने उससे प्रारंभिक पूछताछ की है.
बताते चलें कि एशिया के सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी ने 12 जुलाई को मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) में जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में आयोजित एक इवेंट में फार्मा टाइकून वीरेन और शैला मर्चेंट की बेटी राधिका मर्चेंट से शादी की है. इस मेगा इवेंट में दुनिया भर की मशहूर हस्तियां, राजनेता, बॉलीवुड और साउथ सिनेमा के सितारे शामिल हुए.
इससे पहले अनंत अंबानी के शादी समारोह में सेंध लगाने की कोशिश कर रहे दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. इसमें से एक यूट्यूबर और एक बिजनेसमैन शामिल था. दोनों इस शादी में शामिल होने आंध्र प्रदेश से आए थे. लेकिन समय रहते पुलिस ने दोनों को धर दबोचा. दोनों के खिलाफ केस दर्ज करके पूछताछ की गई, जिसके बाद रिहा कर दिया गया.
मुबंई पुलिस के मुताबिक, अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में बिना बुलाए घुसे दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया. दोनों में से एक की पहचान वेंकटेश नरसैया अल्लूरी (26) के रूप में हुई, जो कि एक यूट्यूबर है. दूसरे व्यक्ति की पहचान लुकमान मोहम्मद शफी शेख (28) के रूप में हुई, जो कि खुद को बिजनेसमैन बता रहा था. दोनों इस शादी में शामिल होना चाहते थे.