अगर आप आईपीओ (IPO) में पैसे लगाने का प्लान कर रहे हैं, तो फिर आज से आपको कमाई का बड़ा मौका मिलने जा रहा है. दरअसल, शराब बनाने वाली कंपनी Allied Blenders का आईपीओ आज मंगलवार से ओपन हो रहा है. ये पहले से ही ग्रे-मार्केट में गदर काट रहा है. Officer's Choice Whisky इसका सबसे ज्यादा बिकने वाला ब्रांड है और आप महज 15,000 रुपये का निवेश करते इस कंपनी के मुनाफे में हिस्सेदार बन सकते हैं.
तीन दिन तक लगा सकते हैं पैसा
मंगलवार को ओपन होने के बाद शराब के कारोबार की दिग्गज कंपनी अलाइड ब्लेंडर्स एंड डिस्टिलर्स (ABD Ltd) के इस इश्यू में तीन दिन यानी 27 जून तक निवेशक पैसा लगा सकेंगे. इसकी प्राइमरी मार्केट में धमाकेदार एंट्री की उम्मीद जताई जा रही है. इस IPO के जरिए कंपनी ने बाजार से 1500 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई है. इश्यू के तहत कंपनी 1000 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर जारी करेगी, जबकि 500 करोड़ रुपये के शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए बिक्री के लिए पेश करेगी.
कंपनी ने तय किया ये प्राइस बैंड
Allied Blenders इस बुक बिल्ट आईपीओ के जरिए कंपनी कुल 53,380,783 शेयरों के लिए बोली मांगेगी. प्राइस बैंड की बात करें तो कंपनी की ओर से 267-281 रुपये प्रति शेयर का इश्यू प्राइस सेट किया है. 27 जून को क्लोज होने के बाद 28 तारीख को शेयरों का अलॉटमेंट होगा और शेयर बाजार (Stock Market) के दोनों एक्सचेंज BSE-NSE पर इसके शेयरों की लिस्टिंग के लिए कंपनी ने 2 जुलाई की संभावित तारीख निर्धारित की है. ग्रे-मार्केट में परफॉर्मेंस की बात करें, तो इसका शेयर का GMP 74 रुपये है.
15000 रुपये लगाकर कैसे बनें मुनाफे में पार्टनर?
निवेशक महज 15000 रुपये लगातार इस कंपनी के मुनाफे में अपनी हिस्सेदारी पक्की कर सकते हैं. दरअसल, इसके पीछे के कैलकुलेशन की बात करें, तो बता दें कि Allied Blenders में पार्टनर बनने के लिए आईपीओ के तहत कम से कम एक लॉट के लिए बोली लगानी होगी. कंपनी ने एक लॉट में 53 शेयरों को रखा है और प्राइस बैंड के हिसाब से देखें तो एक लॉट के लिए आपको कम से कम 14,893 रुपये का निवेश करना होगा. वहीं कंपनी ने रिटेल निवेशकों के लिए अधिकतम 13 लॉट की लिमिट सेट की है और इसके लिए 1,93,609 रुपये का निवेश करना होगा.
ये हैं कंपनी के फेमस शराब ब्रांड
अलाइड ब्लेंडर्स एंड डिस्टिलर्स कंपनी के फेमस शराब ब्रांड्स की बात करें, तो सबसे आगे ऑफिसर्स च्वॉइस व्हिस्की है, जो कि सालाना बिक्री वॉल्युम के हिसाब से 2016 में पहले नंबर पर रही थी. इसके अन्य ब्रांड्स में Sterling Reserve, ICONiQ Whisky और Officer's Choice Blue शामिल हैं. SEBI के पास जमा कराए गए DRHP के मुताबिक, इश्यू से जुटाए जाने वाले कुल फंड में से 720 करोड़ रुपये से कर्ज चुकाया जाएगा.
(नोट- शेयर बाजार या आईपीओ मार्केट में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)