WhatsApp ने अपने यूजर्स की सहूलियत के लिए एक नया फीचर का ऐलान किया है, जिसका नाम Contact Manager है. इसकी मदद से यूजर्स आसानी से अपने कॉन्टैक्ट्स को मैनेज कर सकेंगे. अब कॉन्टैक्ट्स को सीधे WhatsApp में ही सेव किया जा सकेगा. अभी तक मैसेजिंग ऐप मोबाइल कॉन्टैक्ट को एक्सेस करता था. जल्द ही इस फीचर का अपडेट सभी यूजर्स तक पहुंच जाएगा.
WhatsApp के नए फीचर के तहत यूजर्स आसानी से मैसेजिंग ऐप में ही कॉन्टैक्ट सेव कर पाएंगे, जिसकी मांग लंबे समय हो रही थी. इससे पहले कई यूजर्स को कॉन्टैक्ट को लेकर परेशानी का सामना करना पड़ता था क्योंकि WhatsApp फोनबुक के कॉन्टैक्ट्स एक्सेस करता था. फोन कॉन्टैक्ट्स से नंबर डिलीट होने के बाद WhatsApp से भी वो नाम गायब हो जाता था.
यूजर्स का अगर स्मार्टफोन गुम हो जाता है या फिर वह डिवाइस चेंज करते हैं तो कॉन्टैक्ट्स भी शेयर करने होते थे. कॉन्टैक्ट्स शेयर ना करने पर WhatsApp पर नाम की जगह नंबर दिखाई देते थे, लेकिन अब नए अपडेट के WhatsApp में सेव किए गए कॉन्टैक्ट्स ऑटोमैटिक दूसरे डिवाइस में मिल जाएंगे.
हैंडसेट शेयर करने वालों को मिलेगा फायदा
कंपनी ने बताया, WhatsApp Contact का यह फीचर उन लोगों के लिए यूजफुल साबित होगा, जब वे अपना हैंडसेट दूसरे के साथ शेयर करते हैं या फिर जब वे एक से ज्यादा WhatsApp अकाउंट चलाते हैं तो यूजर अपने पर्सनल और बिजनेस कॉन्टैक्ट्स को अलग -अलग रख सकेंगे.
यह भी पढ़ें: किसी ने डिलीट कर दिया WhatsApp Message, ऐसे पढ़ सकते हैं आप
अब लैपटॉप और कंप्यूटर से भी सेव कर पाएंगे कॉन्टैक्ट्स
WhatsApp के इस लेटेस्ट फीचर की शुरुआत WhatsApp Web और Windows ऐप के जरिए की जाएगी. WhatsApp की कंपनी Meta ने कहा कि अब यूजर्स Linked Devices की मदद से भी कॉन्टैक्ट्स को सेव कर सकेंगे.
यह भी पढ़ें: WhatsApp पर आ रहा नया फीचर, अब अपने हिसाब से बदल सकेंगे हर चैट की थीम
WhatsApp में आ रहा हैंडल कॉन्टैक्ट्स
WhatsApp में जल्द ही मोबाइल नंबर की जगह यूजरनेम का फीचर देखने को मिलेगा. ऐसे में यूजर्स जल्द ही बिना नंबर शेयर किए भी कॉन्टैक्ट को शेयर कर सकेंगे. यह फीचर्स यूजर्स की प्राइवेसी को बेहतर बनाने के लिए किया जा रहा है. हालांकि अभी WhatsApp ने इस फीचर की लॉन्चिंग डेट का ऑफिशियल ऐलान नहीं किया है और ना ही इसकी लॉन्चिंग की टाइम लाइन दी है.