देशभर में मौसम अपने अलग-अलग रंग दिखा रहा है. कहीं भारी बारिश से लोग परेशान हैं तो कहीं बारिश की आस में लू का तांडव झेल रहे हैं. पूर्वोत्तर राज्य लगातार बारिश के चलते भूस्खलन से जूझ रहे हैं. वहीं उत्तर भारत में हीटवेव से राहत नहीं मिल रही है. हालांकि कल (19 जून) हल्की बारिश से पहाड़ों का मौसम कुछ बदला है. दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में कल तेज हवाएं चलीं हालांकि यहां गर्मी का सितम बरकरार है. मौसम विभाग ने 20 जून की सुबह 7 बजे के करीब अगले 2 घंटों में लगभग 20 राज्यों में बारिश होने के आसार जताए हैं.
करीब 20 राज्यों में बारिश के आसार
आईएमडी ने सैटेलाइट इमेज जारी करते हुए कहा कि पंजाब, ओडिशा, छत्तीसगढ़, पूर्वी विदर्भ, पूर्वी तेलंगाना और आसपास के उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, केरल, लक्षद्वीप, दक्षिण गुजरात, उत्तरी कोंकण, गोवा और कर्नाटक, पश्चिम असम और मेघालय, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ-साथ छिटपुट गरज और बिजली या तेज हवाएं चलने की संभावना है.
कैसी है आपके शहर की एयर क्वॉलिटी, यहां कीजिए चेक
Refer to attached satellite imagery which is suggesting the possibility of Light to moderate rainfall at a few places accompanied with isolated thunderstorm & lightning/gusty winds likely over West Assam & Meghalaya, Sub-Himalayan West Bengal, Sikkim, Bihar, East Uttar Pradesh, pic.twitter.com/LfWbqLTPIS
— India Meteorological Department (@Indiametdept) June 20, 2024दिल्ली-NCR में भी बरसेंगे बादल
मौसम विभाग ने दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में भी बारिश का अलर्ट जारी किया है. अगले दो घंटों में उत्तरी दिल्ली, उत्तर-पूर्वी दिल्ली, उत्तर-पश्चिमी दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली, मध्य-दिल्ली, एनसीआर (लोनी देहात) के कुछ स्थानों और आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश होगी और 30-50 किमी/घंटा की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. इसके अलावा नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद, हिंडन एएफ स्टेशन, बहादुरगढ़, गाजियाबाद, इंदिरापुरम, छपरौला, सोनीपत, रोहतक, खरखौदा, बागपत, खेकड़ा, मोदीनगर, पिलखुआ, मानेसर, बल्लभगढ़, सोनीपत, खरखौदा, मट्टनहेल, झज्जर, फरुखनगर, सोहना, पलवल, बड़ौत, बागपत, मेरठ, खेकड़ा, मोदीनगर, किठौर, पिलखुआ, हापुड, गुलावटी, सिकंदराबाद, बुलंदशहर में भी बारिश के आसार हैं.
दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण का क्या है हाल, देखें खास कवरेज
बता दें कि दिल्ली के कई इलाकों में देर रात आंधी के साथ आई बारिश ने थोड़ी राहत पहुंचाई है. पूर्वानुमान के मुताबिक, आज दिल्ली में आंशिक बादल छाए रहेंगे. धूल भरी आंधी और हल्की बारिश की संभावना है. इस दौरान अधिकतम तापमान 42 डिग्री और न्यूनतम तापमान 33 डिग्री पर रह सकता है. इसके बाद, 21 और 22 जून को भी तेज हवाओं का अलर्ट है.
कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, यहां जानिए अपडेट
लू से लेकर भीषण लू की स्थिति बरकरार
इसके अलावा, मौसम का पूर्वानुमान लगाने वाली एजेंसी, स्काईमेट के मुताबिक, आज उत्तर प्रदेश में लू से लेकर भीषण लू की स्थिति संभव है और मध्य प्रदेश और उत्तरी राजस्थान के कुछ इलाकों में लू की स्थिति संभव है और उसके बाद यह कम हो सकती है. पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में रातें गर्म रहने की संभावना है.