देश के ज्यादातर इलाकों में मॉनसूनी बारिश पूरे शबाब पर है लेकिन राजधानी दिल्ली अब तक मूसलाधार बारिश से अछूती है. जुलाई का महानी पूरा गुजरने को है लेकिन दिल्ली अब भी अच्छी बारिश के लिए तरस रही है. वहीं कई राज्यों में बारिश ने वहां के जनजीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है. गुजरात-महाराष्ट्र समेत कई राज्य भारी बारिश से बेहाल हैं. आइये जानते हैं, देशभर के मौसम का हाल.
मौसम का पूर्वानुमान लगाने वाली एजेंसी, स्काईमेट के मुताबिक, आज (20 जुलाई) कोंकण और गोवा, उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश, उत्तरी तेलंगाना और दक्षिणी छत्तीसगढ़ में मध्यम से भारी बारिश संभव है. दक्षिण ओडिशा, विदर्भ, मराठवाड़ा, दक्षिण मध्य प्रदेश, गुजरात, तटीय कर्नाटक, उत्तरी केरल और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है.
दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण का क्या है हाल, देखें खास कवरेज
वहीं, सिक्किम, पूर्वोत्तर भारत, आंतरिक कर्नाटक, लक्षद्वीप, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश की तलहटी, बिहार और राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है और झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल, लद्दाख, जम्मू कश्मीर, रायलसीमा, तमिलनाडु, पंजाब और हरियाणा में हल्की बारिश संभव है.
दिल्ली का मौसम
कैसी है आपके शहर की एयर क्वॉलिटी, यहां कीजिए चेक
दिल्लीवासियों को शुक्रवार को उमस का सामना करना पड़ा और पिछले 24 घंटों में शहर में 4.3 मिमी बारिश दर्ज की गई और अधिकतम तापमान 35.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के लिए सामान्य है. मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है कि शनिवार को आमतौर पर आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश होगी और अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 36 और 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.
वहीं, मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, दिल्ली में 3 दिन, 21 से 23 जुलाई को अच्छी बारिश देखने को मिल सकती है. इस दौरान अधिकतम तापमान में भी मामूली गिरावट देखने को मिल सकती है.