Team India 4 July 2024 Schedule: भारतीय क्रिकेट टीम 4 जुलाई को सुबह 6 बजे दिल्ली पहुंचेगी. उसके बाद भारतीय क्रिकेट टीम का दिन भर का प्रोग्राम कैसा रहेगा? इसे लेकर पूरा शेड्यूल सामने आ गया है.
बारबाडोस में टी20 कप कप फाइनल में साउथ अफ्रीका को 29 जून को 7 रनों से हराने के बाद बाद रोहित शर्मा और उनकी टीम टीम इंडिया सीधे दिल्ली आएगी. भारतीय क्रिकेट टीम की फ्लाइट सुबह 6 बजे दिल्ली पहुंचेगी.
— BCCI (@BCCI) June 29, 2024भारतीय टीम की वतन वापसी का काउंटडानउन शुरू हो चुका है. भारतीय क्रिकेट टीम की वतन वापसी का देशवासी पलके बिछाकर इंतजार कर रहे हैं. टीम इंडिया बारबाडोस में आए तूफान के कारण वहां फंस गई. इसी वजह से रोहित एंड कंपनी के स्वदेश लौटने में देरी हुई है.
टीम इंडिया का 4 जुलाई का कार्यक्रम
-फ्लाइट गुरुवार सुबह 6 बजे लैंड करेगी.
-सुबह 9.30 बजे के करीब वे पीएम हाउस के लिए रवाना होंगे.
-उनसे मिलने के बाद वे मुंबई के लिए चार्टर्ड फ्लाइट लेंगे.
-मुंबई एयरपोर्ट से वानखेड़े तक ड्राइव करेंगे.
- वानखेड़े में एक खुली बस 1 किलोमीटर तक चलेगी
- वानखेड़े में छोटा प्रेजेंटेशन होगा और रोहित द्वारा बीसीसीआई सचिव जय शाह को वर्ल्ड कप सौंपा जाएगा.
- शाम को इसके बाद प्रोग्राम खत्म हो जाएगा
टीम को लाने के लिए फ्लाइट पहुंची बारबाडोस
भारतीय टीम को स्वदेश वापस लाने के लिए स्पेशल विमान बारबाडोस पहुंचा चुका है. इसका वीडियो समाचार एजेंसी ने शेयर किया है. एयर इंडिया का विशेष चार्टर विमान जिसका नाम एआईसी24डब्ल्यूसी (एयर इंडिया चैंपियंस 24 वर्ल्ड कप) है.
इससे भारतीय टीम, उसके सहयोगी स्टाफ, खिलाड़ियों के परिवार और कुछ भारतीय क्रिकेट बोर्ड(बीसीसीआई) के अधिकारियों और भारतीय मीडिया को वापस लाने के लिए तैयार है, ये सभी पिछले तीन दिनों से तूफान बेरिल के कारण बारबाडोस में फंसे हुए हैं.
#WATCH | A special flight of Air India lands at Barbados Airport. Team India will fly back to the country on this flight. pic.twitter.com/5q8NaiIJGP
— ANI (@ANI) July 3, 2024चौथी बार वर्ल्ड कप भारत के नाम
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम ने इतिहास रचते हुए दूसरी बार खिताब अपने नाम कर लिया है. फाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत ने 7 रनों से जीत दर्ज की. इससे पहले भारतीय टीम 2007 टी20 वर्ल्ड कप जीत चुकी है. वहीं वनडे में 1983 और 2011 वर्ल्ड कप जीता है. इस बार वर्ल्ड कप जीतने के बाद विराट कोहली, कप्तान रोहित शर्मा और स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास से लिया.
This medal 🥇 hits you differently 🇮🇳🇮🇳😇 pic.twitter.com/V9p2frmO8N
— Rishabh Pant (@RishabhPant17) July 3, 2024इस टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या और मोहम्मद सिराज.
रिजर्व खिलाड़ीः शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद, आवेश खान. (गिल-आवेश पहले ही भारत आ चुके)