aajtak.in | 04 जुलाई 2024, 6:25 AM IST
Team India Return, Welcome Ceremony: भारतीय क्रिकेट टीम ने बारबाडोस की धरती पर साउथ अफ्रीका को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में हराकर तिरंगा लहराया था. आज भारतीय टीम की वतन वापसी हुई. दिल्ली में टीम इंडिया के सदस्य आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलेंगे. फिर शाम को मुंबई में विक्ट्री परेड में शामिल होंगे.
Team India Return From Barbados, Welcome Ceremony LIVE
हाइलाइट्स
- भारत ने जीता टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल
- साउथ अफ्रीका को भारत ने 7 रनों से हराया
- दिल्ली से लेकर मुंबई तक भारतीय टीम स्वागत
- स्वागत के लिए बीसीसीआई ने की खास तैयारियां
Team India Return, Welcome Ceremony Updates: तारीख 29 जून 2024... भारत ने साउथ अफ्रीका को टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में 7 रनों से हराया. इस तरह भारतीय टीम इस फॉर्मेट में दूसरी बार चैम्पियन बनी. 29 जून को फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को भारत ने रोमांचक अंदाज में मात दी. ब्रिजटाउन (बारबाडोस) के केंसिंग्टन ओवल स्टेडियम में भारत ने इस जीत के जीत के साथ 17 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया.
इस जीत के बाद आज भारतीय टीम की वतन वापसी हुई. दिल्ली में टीम इंडिया के सदस्य आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलेंगे. फिर शाम को मुंबई में विक्ट्री परेड में शामिल होंगे. इस पेज पर भारतीय टीम से जुड़े सभी अपडेट लगातार बताए जा रहे हैं. ऐसे में इस पेज को रिफ्रेश करते रहें.
6:25 AM (4 मिनट पहले)
थोड़ी देर बाद प्रधानमंत्री मोदी से मिलने जाएंगे टीम इंडिया के खिलाड़ी
Posted by :- deepak mishra
दिल्ली हवाई अड्डे के टर्मिनल 3 पर टीम इंडिया की बस खड़ी है. यहां से भारतीय क्रिकेट टीम होटल के लिए रवाना होगी. उसके बाद सुबह 9:30 बजे टी20 विश्व विजेता टीम के सभी खिलाड़ी पीएम मोदी के आवास पर पहुंचेंगे. वहां प्रधानमंत्री उनका नाश्ते पर स्वागत करेंगे. टीम के साथ कोच राहुल द्रविड़ और सपोर्ट स्टाफ अन्य सदस्य भी पीएम से मिलेंगे. इसके बाद टीम मुंबई के लिए रवाना होगी, जहां शाम को उसे मरीन ड्राइव पर विक्ट्री परेड में शामिल होना है.
#WATCH | Delhi: Team India's bus at Terminal 3 of Delhi airport as the Men's Indian Cricket Team has landed at the airport after winning the #T20WorldCup2024 trophy. pic.twitter.com/gqHBbn1357
— ANI (@ANI) July 4, 20246:19 AM (11 मिनट पहले)
टीम इंडिया बारबाडोस से दिल्ली पहुंची, पीएम मोदी से मिलेंगे प्लेयर्स
Posted by :- deepak mishra
बीसीसीआई की चार्टर्ड फ्लाइट बारबाडोस से भारतीय क्रिकेट टीम और सपोर्ट स्टाफ को लेकर नई दिल्ली पहुंच गई है. दिल्ली एयरपोर्ट पर खिलाड़ियों के स्वागत के लिए क्रिकेट फैंस का हुजूम उमड़ पड़ा. सभी क्रिकेटर आज 7 लोक कल्याण मार्ग पर पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे.
— ANI (@ANI) July 4, 20245:21 AM (एक घंटा पहले)
दिल्ली से मुंबई तक होगा टीम इंडिया का वेलकम, देखें पूरा शेड्यूल
Posted by :- deepak mishra
- बारबाडोस से उड़ान भरने वाली चार्टर्ड फ्लाइट सुबह 6 बजे दिल्ली लैंड करेगी.
- सुबह करीब 9.30 बजे भारतीय खिलाड़ी पीएम हाउस के लिए रवाना होंगे.
- पीएम नरेंद्र मोदी से टीम इंडिया की मुलाकात सुबह 11 बजे होगी.
- पीएम मोदी से मिलने के बाद खिलाड़ी मुंबई के लिए चार्टर्ड फ्लाइट लेंगे.
- मुंबई में लैंड करने के बाद,सभी खिलाड़ी खुली बस में वानखेड़े स्टेडियम तक पहुंचेंगे.
- 4 जुलाई को शाम 5:00 बजे से मरीन ड्राइव और वानखेड़े स्टेडियम के बीच विक्ट्री परेड होगी.
5:19 AM (एक घंटा पहले)
भारतीय टीम ने दूसरी बार अपने किया टी20 वर्ल्ड कप का खिताब
Posted by :- deepak mishra
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम ने इतिहास रचते हुए दूसरी बार इस फॉर्मेट का खिताब अपने किया. फाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत ने 7 रनों से जीत दर्ज की. इससे पहले भारतीय टीम 2007 टी20 वर्ल्ड कप जीत चुकी है. वहीं वनडे में 1983 और 2011 वर्ल्ड कप जीता है. इस बार वर्ल्ड कप जीतने के बाद विराट कोहली, कप्तान रोहित शर्मा और स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने टी20 इंटरनेशनल से रिटायरमेंट ले लिया. साल 2013 के बाद टीम इंडिया की यह किसी भी आईसीसी टूर्नामेंट में पहली खिताबी जीत थी. पिछले साल खेले गए वनडे विश्व कप में भारतीय टीम को आस्ट्रेलिया के हाथों खिताबी मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था.
5:16 AM (एक घंटा पहले)
बारबाडोस में आए तूफान के कारण फंस गई थी टीम इंडिया
Posted by :- deepak mishra
भारतीय टीम 29 जून को टी20 विश्व कप का फाइनल मुकाबला जीतने के बाद से बारबाडोस में ही रुकी है. टीम इंडिया को 30 जून को वहां से अमेरिका, फिर दुबई होते हुए दिल्ली पहुंचना था. लेकिन बारबाडोस में आए बेरिल तूफान के कारण यह प्लान फेल हो गया. इस कैरिबियन आईलैंड में तूफान के कारण जनजीवन प्रभावित हो गया. एयरपोर्ट भी बंद हो गया. सुरक्षा कारणों से सभी उड़ाने रद्द कर दी गईं. इस कारण भारतीय क्रिकेट टीम को यहां चार दिन अतिरिक्त रुकना पड़ा.
5:08 AM (एक घंटा पहले)
भारतीय क्रिकेट टीम अब से कुछ देर में दिल्ली में करेगी लैंड
Posted by :- deepak mishra
टी20 वर्ल्ड कप जीतकर बारबाडोस के मैदान में तिरंगा गाड़ने वाली भारतीय क्रिकेट टीम अब से कुछ देर में दिल्ली में लैंड करेगी. बारबाडोस से बीसीसीआई की चार्टर्ड फ्लाइट खिलाड़ियों और सपोर्टिंग स्टाफ को लेकर भारत पहुंचने वाला है. दिल्ली एयरपोर्ट पर टीम इंडिया का भव्य स्वागत होगा. इसके बाद दिन में भारतीय टीम के खिलाड़ी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलेंगे. फिर टीम इंडिया मुंबई के लिए रवाना होगी, जहां शाम को मरीन ड्राइव पर विक्ट्री परेड का आयोजन किया जाएगा.