Samsung ने अपनी लेटेस्ट फ्लैगशिप सीरीज Galaxy S25 को लॉन्च कर दिया है. इसमें तीन हैंडसेट शामिल हैं, जिनके नाम कुछ इस प्रकार हैं. इसमें Samsung Galaxy S25, Samsung Galaxy S25 Plus, Samsung Galaxy S25 ultra हैं. Galaxy S25 इस सीरीज का बेस मॉडल है और इसकी शुरुआती कीमत 80,999 रुपये है. इस प्राइस सेगमेंट में Apple का iPhone 16 भी आता है, जिसकी कीमत 79,999 रुपये है.
आप नया स्मार्टफोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यहां आपको कुछ खास जानकारी देने जा रहे हैं. यहां आपको दोनों हैंडसेट की कीमत, प्रोसेसर, डिस्प्ले से लेकर बैटरी तक के अंतर के बारे में बताने जा रहे हैं. आइए दोनों के बारे में जानते हैं.
कैसा है दोनों में डिस्प्ले ?
Samsung Galaxy S25 में 6.2 Inch Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले दिया है. इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट्स है. हालांकि iPhone 16 में 6.1 Inch का डिस्प्ले मिल जाता है, लेकिन इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट्स नहीं मिलता है और इसमें 60Hz का रिफ्रेश रेट्स है. इसमें 1000 nits peak ब्राइटनेस मिलती है.
यह भी पढ़ें: 2032 तक नो-टेंशन! Samsung Galaxy S25 सीरीज को 7 साल तक मिलता रहेगा अपडेट
कैसा है प्रोसेसर?
Apple iPhone 16 में जहां Apple A18 चिपसेट का इस्तेमाल करता है, जो डिवाइस को फास्ट स्पीड देता है. वहीं, Samsung Galaxy S25 में Snapdragon 8 Elite चिपसेट है, जो सुपरफास्ट प्रोसेसर है और इससे डिवाइस पर स्मूद एक्सपीरियंस मिलता है.
कैसा है कैमरा सेटअप?
Apple iPhone 16 के अंदर यूजर्स को डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है. इसमें प्राइमरी 48MP Fusion f/1.6 wide कैमरा है. वहीं 12MP का सेकेंडरी कैमरा है. यह 4K वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 12MP का कैमरा लेंस है.
यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S25 सीरीज के साथ लॉन्च हुए नए AI फीचर्स, मिलेगा नेक्स्ट लेवल यूजर्स एक्सपीरियंस
Samsung Galaxy S24 के बैक पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है. इसमें प्राइमरी कैमरा 50MP का है. सेकेंड कैमरा 12MP अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 10MP का TelePhoto लेंस दिया है. यह 8K वीडियो त सपोर्ट करता है.
बैटरी और चार्जर
Samsung Galaxy S25 में 4,000mAh की बैटरी दी है. वहीं, iPhone 16 के अंदर 3,561mAh की बैटरी है. दोनों कंपनियां फुल डे बैटरी बैकअप का दावा करती हैं. दोनों फोन में IP68 रेटिंग मिलती है.