इंडिगो का विमान बुधवार को जब अमृतसर के ऊपर उड़ रहा था, तब पायलट ने टर्बुलेंस महसूस किया. उन्होंने लाहौर ATC से कॉन्टेक्ट किया, ताकि वह कुछ समय के लिए पाकिस्तान के एयरस्पेस में घुसकर खराब मौसम से बच सके, लेकिन लाहौर ATC ने इस अनुरोध को खारिज कर दिया.
X
PAK ने इंडिगो की फ्लाइट को अपने एयरस्पेस में घुसने की परमिशन न देकर कई यात्रियों की जान खतरे में डाल दी
पाकिस्तान की एक ओछी हरकत सामने आई है, दरअसल, इंडिगो की दिल्ली से श्रीनगर जा रही फ्लाइट 6E 2142 बुधवार को अचानक ओले और भीषण टर्बुलेंस (हवा में झटकों) की चपेट में आ गई थी. इस बीच विमान के पायलट ने पाकिस्तान के लाहौर एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) से टर्बुलेंस से बचने के लिए थोड़ी देर पाकिस्तानी की हवाई सीमा में प्रवेश की इजाज़त मांगी, लेकिन पाकिस्तान ने यह अपील ठुकरा दी थी.
इस घटना में विमान में सवार 227 यात्रियों की जान खतरे में पड़ गई थी. विमान में टीएमसी (तृणमूल कांग्रेस) के 5 सांसद भी मौजूद थे. हालांकि विमान अंततः सुरक्षित रूप से श्रीनगर हवाई अड्डे पर उतरा.
क्या हुआ था?
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक इंडिगो का विमान बुधवार को जब अमृतसर के ऊपर उड़ रहा था, तब पायलट ने टर्बुलेंस महसूस किया. उन्होंने लाहौर ATC से कॉन्टेक्ट किया, ताकि वह कुछ समय के लिए पाकिस्तान के एयरस्पेस में घुसकर खराब मौसम से बच सके, लेकिन लाहौर ATC ने इस अनुरोध को खारिज कर दिया. इस कारण विमान को अपने रूट पर ही रहना पड़ा, जहां उसे भीषण टर्बुलेंस का सामना करना पड़ा.
DGCA कर रही है जांच
इस घटना के बाद एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के एक अधिकारी ने कहा था कि इंडिगो की फ्लाइट 6E2142 को खराब मौसम में ओले झेलने पड़े, जिसके बाद पायलट ने आपात स्थिति घोषित की. सभी यात्री और क्रू सुरक्षित हैं. वहीं, नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है.
विमान के यात्रियों का अनुभव
विमान में सवार TMC सांसद सागरिका घोष ने घटना को मौत के करीब का अनुभव बताया. उन्होंने कहा कि लोग चिल्ला रहे थे, प्रार्थना कर रहे थे. मुझे लगा कि मेरी जिंदगी अब खत्म है. जब विमान उतरा, तो हमने देखा कि उसकी नाक (nose cone) पूरी तरह टूट चुकी थी. टीएमसी के अन्य सांसद डेरेक ओ'ब्रायन, नदिमुल हक़, मानस भुइयां और ममता ठाकुर भी इस विमान में थे.
इंडिगो का बयान
इंडिगो ने अपने बयान में कहा कि हमारी फ्लाइट 6E 2142 ने रास्ते में अचानक ओलों और खराब मौसम का सामना किया. क्रू ने सभी तय मानकों के अनुसार काम किया और विमान को सुरक्षित उतारा गया. एयरपोर्ट टीम ने यात्रियों की भलाई और आराम को प्राथमिकता दी.
भारत-पाक तनाव का असर
बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के रिश्ते और खराब हुए हैं. भारत ने पाकिस्तान के विमानों के लिए अपना एयरस्पेस बंद कर दिया है, और पाकिस्तान ने भी भारतीय विमानों को अपने एयरस्पेस में घुसने से मना कर दिया है.