OnePlus ने आखिरकार भारत में अपना नया और अफोर्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम OnePlus Nord CE 4 Lite 5G है. यह नया बजट स्मार्टफोन न्यू बॉक्सी डिजाइन में लॉन्च हुआ है. बीते साल लॉन्च किए गए वेरिएंट OnePlus Nord CE 3 Lite की तुलना में इसका डिजाइन काफी अलग है. कंपनी ने हार्डवेयर के स्तर पर काफी अपग्रेड्स किए हैं, इसमें AMOLED डिस्प्ले और 5500 mAh की बैटरी शामिल है.
OnePlus Nord CE 4 Lite 5G को दो स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया है. इसमें बेस मॉडल 8GB LPDDR4x RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है. इसकी कीमत 19,999 रुपये है. सेकेंड मॉडल 8GB LPDDR4x RAM और 256GB storage के साथ आता है, जिसकी कीमत 22,999 रुपये है.
ये स्मार्टफोन तीन कलर वेरिएंट में आता है. इसमें सुपर सिल्वर, मेगा ब्लू और अल्ट्रा ओरेंज है. वनप्लस के इस स्मार्टफोन की सेल जल्द ही भारत में लॉन्च किया जाएगी. इसके अलावा ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म पर भी इसे सेल किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: चोरों की आएगी शामत, Google लाया नया फीचर, चोरी किए मोबाइल हो जाएंगे कबाड़
OnePlus Nord CE 4 Lite 5G के स्पेसिफिकेशन
OnePlus Nord CE 4 Lite 5G में 6.6-inch का डिस्प्ले दिया है, जिसमें 120 Hz AMOLED का डिस्प्ले है. इसका रेजोल्यूशन 1080—2400 पिक्सल है. इसका आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है. इसमें 1200 nits पीक ब्राइटनेस मिलती है.
OnePlus CE4 Lite का प्रोसेसर और रैम
OnePlus CE4 Lite में Qualcomm Snapdragon 695 5G चिपसेट का इस्तेमाल किया है. इसके साथ 8GB की LPDDR4X RAM और स्टोरेज के दो ऑप्शन मिलते हैं. यह मोबाइल OxygenOS 14.0 बेस्ड Android 14 पर काम करता है. इसमें 2 साल के लिए एंड्रॉयड अपडेट मिलेंगे और 3 साल के लिए सिक्योरिटी अपडेट मिलेगा.
यह भी पढ़ें: Google Maps यूज करना पड़ा भारी, नदी में जा गिरी कार, पुलिस ने जारी की वॉर्निंग
OnePlus CE4 Lite का कैमरा सेटअप
OnePlus CE4 Lite में 50MP का प्राइमरी कैमरा सेंसर है, जो Sony LYT-600 सेंसर, CAF और PDAF autofocus सिस्टम दिया है. इसके साथ optical image stabilisation का सपोर्ट दिया है. इसमें 2-megapixel depth-assist कैमरा है. वनप्लस के इस हैंडसेट में 16-megapixel का कैमरा दिया है.
OnePlus Nord CE 4 Lite 5G की बैटरी
OnePlus Nord CE 4 Lite 5G में 5,500 mAh की बैटरी दी गई है, जो 80W SUPERVOOC फास्ट चार्जर के साथ आता है. इससे यूजर्स को लॉन्ग लास्टिंग बैटरी बैकअप मिलता है. यह IP54 रेटिंग के साथ आता है. इसमें इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया है.