OnePlus का फ्लैशिप स्मार्टफ़ोन OnePlus 13 आज लॉन्च हो रहा है. OnePlus 13 सीरीज़ के तहत दो स्मार्टफोन्स OnePlus 13 और OnePlus 13R लॉन्च किए जाएंगे.
7 जनवरी को यानी आज OnePlus 13 सीरीज़ ग्लोबली लॉन्च होगा और साथ ही भारत में भी इसे पेश कर दिया जाएगा. रात के 9 बजे इसे पेश किया जाएगा. चीनी स्मार्टफ़ोन मेकर ने इस फ़ोन का टीज़र काफी पहले ही जारी कर दिया है.
OnePlus 13 फ़्लैगशिप होगा, जबकि OnePlus 13R इसका ही टोन्ड डाउन वर्जन होगा. OnePlus 13 को पहले ही चीन में लॉन्च किया जा चुका है, इस वजह से इस फ़ोन के तमाम स्पेसिफिकेशन्स ऑलरेडी आ चुके हैं.
OnePlus 13 में 6.82 इंच की 2K+ AMOLED डिस्प्ले होगा जिसकी पीक ब्राइटनेस 4500 निट्स तक जा सकती है. इस बार भी कैमरा के लिए कंपनी ने Hasselblad के साथ अपना पार्टनरशिप जारी रखा गया है.
OnePlus 13 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें SONY LYT 808 सेंसर का यूज किया गया है और साथ ही 50MP का टेलीफोटो लेंस है, जबकि एक 50MP का Samsung JN1 अल्ट्रा वाइड लेंस भी इसमें दिया जाएगा. सेल्फी के लिए OnePlus 13 में 32 मेगापिक्सल का फ़्रंट कैमरा दिया गया है.
OnePlus 13 में IP68 और IP 69 रेटिंग है जो इसे वॉटर और डस्ट रेजिस्टेंट बनाता है. इस फ़ोन में अल्ट्रासोनिक अंडर डिस्प्ले फ़िंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है. आपको बता दें कि पिछले OnePlus 12 में कंपनी ने ऑप्टिकल अंडर डिस्प्ले फ़िंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है.
OnePlus 13 में Qualcomm का फ्लैगशिप चिपसेट Snapdragon 8 Elite दिया गया है. इसके साथ 24GB मैक्सिमम रैम का ऑप्शन है और 1TB की स्टोरेज का सपोर्ट है.
OnePlus 13 में 6,000mAh बैटरी दी गई है और इसके साथ 100W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया ह. अच्छी बात ये है कि इसमें 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है.
OnePlus 13R की बात करें तो इसमें 6.78 इंच की LTPO AMOLED डिस्प्ले दी गई है. इस फ़ोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट दिया गया है और इसकी भी स्टोरेज UFS 4.0 है.