माइक्रोसॉफ्ट सर्वर ठप होने की वजह से दुनियाभर में कई एमएनसी कंपनियों और एयरलाइनों की सेवाएं बाधित हो गईं. भारत में भी कई विमान सेवाएं प्रभावित हुईं. इस समस्या के बावजूद, इंडिगो ने यात्रियों की सुविधा के लिए एक अनोखा तरीका अपनाया है. माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर ठप होने के बीच इंडिगो ने हाथ से लिखे हुए बोर्डिंग पास जारी किए ताकि लोगों की फ्लाइट मिस ना हो जाए.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस बोर्डिंग पास की तस्वीरें भी सामने आई हैं. यूजर्स इन हाथ से लिखे बोर्डिंग पास की तस्वीरें शेयर कर रहे हैं और अपनी खुशी व्यक्त कर रहे हैं.
अक्षय कोठारी ने एक्स पर अपने 'हाथ से लिखे' बोर्डिंग पास की एक तस्वीर साझा की, जिससे सभी लोग हैरान रह गए. उन्होंने लिखा-माइक्रोसॉफ्ट/क्राउडस्ट्राइक आउटेज ने भारत के अधिकांश हवाई अड्डों को प्रभावित किया है. आज मुझे अपना पहला हाथ से लिखा हुआ बोर्डिंग पास मिला. इस कागज के टुकड़े पर सभी महत्वपूर्ण उड़ान संबंधी जानकारी हाथ से लिखी हुई थी, सामान्यतः प्रिंट की जाने वाली जानकारी के बजाय.
अक्षय के इस ट्वीट पर इंडिगो ने भी प्रतिक्रिया दी. इंडिगो ने लिखा, 'हाथ से लिखा हुआ एक बोर्डिंग पास... ऐसा होगा किसी ने नहीं सोचा था. सर्वर ठप होने के दौरान धैर्य रखने के लिए आप सब का शुक्रिया. आशा है पुराने दिनों को याद दिलाती इस चीज ने सफर को और यादगार बना दिया होगा. क्लासिक टच का मजा लीजिए!'
A hand-written boarding pass—talk about an unexpected throwback! 😅 Thanks for your patience during the outage. We hope the retro vibe made your journey a bit more memorable. Safe travels and enjoy the classic touch! https://t.co/S7NvaEdS2f
— IndiGo (@IndiGo6E) July 19, 2024यूजर्स ने कमेंट सेक्शन में इसपर रिएक्शन भी देने लगे, एक यूजर ने लिखा-कभी-कभी, पुराने तरीके ही सबसे अच्छे होते हैं जब टेक्नोलॉजी हमें निराश कर देती है.
Sometimes, the old-school way is still the best way when technology lets us down.
— Amit Misra (@amit6060) July 19, 2024वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा- यार, मैं वहीं था. दिल्ली से कोच्चि, T2. क्या अफरा-तफरी और पागलपन था.
Damn I was there. Delhi to Kochi, T2. Chaos and madness
— Vandit Jain (@TheOneDit) July 19, 2024
एक यूजर ने मजाक करते हुए लिखा- हाथ से लिखा हुआ बोर्डिंग पास एक सपना लगता है. आशा है कि आपको हाथ से लिखा हुआ फ्लाइट नहीं मिलेगा.
इंटरनेट पर कई अन्य तस्वीरें और वीडियो भी सामने आई हैं, जो हवाई अड्डों पर फैले अफरातफरी की झलक दिखा रही हैं. भारतीय विमानन कंपनियां जैसे इंडिगो, आकाशा एयर, एयर इंडिया एक्सप्रेस और स्पाइसजेट ने बयान जारी किए हैं, जिनमें उन्होंने उपयोगकर्ताओं को सूचित किया है कि वे सभी तकनीकी खामियों का सामना कर रही हैं, जिससे बुकिंग और चेक-इन सेवाएं प्रभावित हुई हैं. वर्तमान में, इस आउटेज की वजह साफ नहीं हुई है.