Mahua Manjhi Accident: 'मैं गाड़ी चला रहा था, मुझे झपकी आई...', सांसद महुआ मांझी के बेटे ने बताया कैसे हुआ रोड एक्सीडेंट

6 hours ago 3

JMM सांसद महुआ मांझी एक सड़क दुर्घटना में घायल हो गई हैं. वो महाकुंभ से लौट रही थीं. लातेहार के होटवाग गांव में उनकी गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया, जिसमें वाहन का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और महुआ मांझी गंभीर रूप से घायल हो गईं.

X

महुआ मांझी का रोड एक्सीडेंट

महुआ मांझी का रोड एक्सीडेंट

झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) की राज्यसभा सांसद महुआ मांझी एक सड़क दुर्घटना में घायल हो गई हैं. जानकारी के मुताबिक, वो महाकुंभ से लौट रही थीं. लातेहार के होटवाग गांव में उनकी गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया, जिसमें वाहन का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और महुआ मांझी गंभीर रूप से घायल हो गईं. घटना नेशनल हाइवे-39 पर बुधवार सुबह करीब चार बजे की है. 

कैसे हुआ हादसा?

महुआ मांझी के बेटे सोमवित मांझी ने बताया, "हम प्रयागराज में महाकुंभ से लौट रहे थे, तभी यह हादसा हुआ. मेरी मां और पत्नी पीछे की सीट पर थीं. मैं कार चला रहा था और करीब 3:45 बजे मुझे नींद आ गई और कार कहीं टकरा गई. कार के अंदर धुआं था और हम बाहर निकलने की कोशिश कर रहे थे."

उन्होंने आगे बताया कि मैंने अपनी मां को कार से बाहर निकाला और देखा कि उनकी कलाई टूट गई थी और उनके हाथों से खून बह रहा था. उन्होंने बताया कि मां के सीने और हाथों में बहुत दर्द हो रहा था. हमने उन्हें लातेहार के एक अस्पताल में भर्ती कराया. उसके बाद हम उन्हें रांची ले गए.

सोमवित मांझी ने बताया, "डॉक्टरों का कहना है कि मां का बायां हाथ टूट गया है और उनकी पसलियां हल्की क्षतिग्रस्त हैं. उनके हाथों की सर्जरी करनी होगी. वह हमसे बात करने में सक्षम हैं, सभी टेस्ट हो चुके हैं."

#WATCH | Jharkhand: JMM Rajya Sabha MP Mahua Maji's son Somvit Maji says "We were returning from Maha Kumbh, Prayagraj when this accident took place...My mother (Mahua Maji) and wife were in the back seat. I was driving the car, and around 3:45 AM, I fell asleep, and the car hit… https://t.co/Rz1MXP3tAZ pic.twitter.com/6yswYEnkuH

— ANI (@ANI) February 26, 2025

रांची रिम्स किया गया रेफर

प्राथमिक इलाज के लिए उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया और बाद में बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया गया. बता दें कि महुआ मांझी हिन्दी की बड़ी साहित्यकारों में से एक हैं और समाजसेवा के क्षेत्र में जाना पहचाना नाम है. वह हेमंत सोरेन के परिवार की करीबी मानी जाती हैं और लंबे समय से जेएमएम महिला मोर्चा की अध्यक्ष हैं.

Live TV

Article From: www.aajtak.in
Read Entire Article



Note:

We invite you to explore our website, engage with our content, and become part of our community. Thank you for trusting us as your go-to destination for news that matters.

Certain articles, images, or other media on this website may be sourced from external contributors, agencies, or organizations. In such cases, we make every effort to provide proper attribution, acknowledging the original source of the content.

If you believe that your copyrighted work has been used on our site in a way that constitutes copyright infringement, please contact us promptly. We are committed to addressing and rectifying any such instances

To remove this article:
Removal Request