aajtak.in | 24 जून 2024, 9:20 AM IST
आज से 18वीं लोकसभा के सत्र की शुरुआत हो रही है. सबसे पहले तो इस सत्र में सभी सांसदों का शपथ ग्रहण समारोह होना है, जिसमें प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब सभी सांसदों को शपथ दिलवाएंगे. इसके साथ ही स्पीकर पद पर चुनाव भी होगा.
Parliament
देश की 18वीं लोकसभा का पहला सत्र आज से शुरू हो रहा है. ये सत्र कई मायने में खास होने वाला है. सबसे पहले तो इस सत्र में सभी सांसदों का शपथ ग्रहण समारोह होना है, जिसमें प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब सभी सांसदों को शपथ दिलवाएंगे. इसके साथ ही स्पीकर पद पर चुनाव भी होगा.
राष्ट्रपति 27 जून को संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगी. इसके बाद राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर 28 जून को बहस शुरू होगी. वहीं, 2 या 3 जुलाई को प्रधानमंत्री बहस का जवाब देंगे. यह सत्र 24 जून से शुरू होकर 3 जुलाई तक चलने वाला है और इन 10 दिनों के दौरान कुल 8 बैठकें होने वाली हैं.
9:20 AM (9 मिनट पहले)
प्रोटेम स्पीकर के मुद्दे पर आया किरेन रिजिजू का बयान
Posted by :- akshay shrivastava
संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा,'मैंने सभी नेताओं से मुलाकात की. अभी-अभी मैंने डीएमके संसदीय दल के नेता टीआर बालू से मुलाकात की. सभी इस बात पर सहमत हैं कि भारतीय संसद के इतिहास में प्रोटेम स्पीकर कभी मुद्दा नहीं रहा और प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति मूल रूप से नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाने और नए अध्यक्ष के चुनाव में मदद करने के लिए होती है.'
#WATCH | Delhi: Parliamentary Affairs Minister Kiren Rijiju says, "...I met all the leaders. Just now I met DMK Parliamentary Party leader TR Baalu. Everyone agrees that Pro tem Speaker has never been an issue in the history of Indian Parliament and the appointment of Pro tem… pic.twitter.com/RcNvTT8yGH
— ANI (@ANI) June 24, 20248:46 AM (43 मिनट पहले)
जयराम रमेश का किरेन रिजिजू को जवाब
Posted by :- akshay shrivastava
जयराम रमेश ने संसद सत्र के कामकाज को लेकर किरेन रिजिजू को जवाब दिया.
8:34 AM (55 मिनट पहले)
संसद में एक साथ एंट्री करेंगे INDIA ब्लॉक के सांसद
Posted by :- akshay shrivastava
सूत्रों के मुताबिक INDIA ब्लॉक के सांसद आज करीब 10.30 बजे एकता के प्रतीक के रूप में - एक साथ लोकसभा में एंट्री करेंगे. सभी सांसद उस स्थान पर एकत्रित होंगे, जहां पहले महात्मा गांधी की प्रतिमा रखी हुई थी.
(इनपुट- मोहित बब्बर)
8:29 AM (एक घंटा पहले)
सरकार से नाराज हैं INDIA ब्लॉक के सांसद
Posted by :- akshay shrivastava
कांग्रेस और INDIA ब्लॉक के सदस्य (विपक्षी पार्टियां) सरकार से नाराज हैं. उनका कहना है कि मोदी सरकार ने परंपरा तोड़ते हुए 8 बार के कांग्रेस सांसद के सुरेश की जगह 7 बार के बीजेपी सांसद भर्तृहरि महताब को प्रोटेम स्पीकर बना दिया.