जम्मू-कश्मीर के डोडा में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई है. डोडा के देसा वन क्षेत्र में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच गोलीबारी हुई.
X
डोडा में सुरक्षा बलों और आतंंकियों के बीच मुठभेड़ (फाइल फोटो)
जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के डोडा में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ का मामला सामने आया है. डोडा के देसा वन क्षेत्र में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच गोलीबारी हुई. इसके बाद मौके पर अतिरिक्त बल भेजे गए. मुठभेड़ शुरू होने के बाद भारतीय सेना और आतंकियों दोनों तरफ से भीषण गोलीबारी शुरू हुई. बता दें कि सेना को इनपुट मिला था कि इलाके में आतंकवादी छुपे हो सकते हैं. इसके बाद सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी शुरू की और बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया. कुछ देर बात आतंकवादियों की तरफ से फायरिंग की गई, जिसके बाद भारतीय सुरक्षा बल के जवानों के साथ आतंकियों की मुठभेड़ हो गई.
करीब 15 मिनट तक चली गोलीबारी
आज शाम सुरक्षा बलों को आतंकवादियों से संपर्क स्थापित करने में सफलता मिली. करीब 15 मिनट तक गोलीबारी जारी रही. अब गोलीबारी बंद हो गई है. इलाके में बड़े पैमाने पर घेराबंदी की गई है.
सूत्रों के मुताबिक, इलाके में 2 से 3 आतंकवादियों का एक समूह छिपा हुआ है. इलाके में सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ द्वारा संयुक्त अभियान चलाया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: 'इंटेलिजेंस फेलियर, अब तो जम्मू में आतंकवाद...,' कठुआ हमले पर उमर अब्दुला के बयान के बाद क्या बोली सपा-कांग्रेस
जून में भी हुआ था हमला
डोडा जिले में सुरक्षाबलों पर 11 जून को आतंकी हमला हुआ था. 11 जून की रात को आतंकियों ने डोडा के चटर गल्ला के ऊपरी इलाके में सुरक्षाबलों पर हमला कर दिया. इस हमले में राष्ट्रीय राइफल्स के पांच सैनिक और एक विशेष पुलिस अधिकारी (SPO) घायल हो गए थे. इसके बाद इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया गया.
यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: कुपवाड़ा में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, सुरक्षाबलों ने मार गिराए 3 आतंकवादी