जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में रविवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई. इसमें भारतीय सेना के तीन 3 पैराट्रूपर्स घायल हो गए हैं. जानकारी के मुताबिक सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेर लिया है और मुठभेड़ अभी भी जारी है. जम्मू-कश्मीर में हाल के समय में आतंकी घटनाओं में काफी इजाफा हुआ है.
X
किश्तवाड़ में मुठभेड़ जारी (PTI)
जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में रविवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई. इसमें भारतीय सेना के तीन 3 पैराट्रूपर्स घायल हो गए हैं. जानकारी के मुताबिक सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेर लिया है और मुठभेड़ अभी भी जारी है. जम्मू-कश्मीर में हाल के समय में आतंकी घटनाओं में काफी इजाफा हुआ है.
किश्तवाड़ में रविवार सुबह सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई थी जिसमें सेना के तीन पैराट्रूपर्स के घायल होने की खबर है. सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेर लिया है. यह घाटी में पिछले 15 घंटे में तीसरी मुठभेड़ है. कल सुपौल में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया था.
किश्तवाड़ के अलावा रविवार सुबह से श्रीनगर में भी एक मुठभेड़ जारी है. जानकारी के मुताबिक निशात बाग में आतंकी छिपे हैं. सुपौल में भी सेना सर्च ऑपरेशन चला रही है. पिछले 1 महीने में आए दिन सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो रही हैं जिनमें से कइयों में सुरक्षाबलों को कामयाबी मिली है.