iPhone 16 सीरीज अगले कुछ महीनों में लॉन्च होने वाली है. इस सीरीज के लॉन्च से पहले ही इससे जुड़ी तमाम लीक्स सामने आ रही हैं. कंपनी हर साल की तरह इस साल भी नए iPhones को सितंबर में लॉन्च कर सकती है. इसमें कंपनी कई नए बदलाव कर सकती है.
रिपोर्ट्स की मानें, तो iPhone 16 सीरीज में हमें बड़ा डिस्प्ले, बड़ी बैटरी और नया प्रोसेसर देखने को मिलेगा. इससे जुड़ी एक नई रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें इन फोन्स के प्रोसेसर की जानकारी दी गई है. आइए जानते हैं इसकी खास बातें.
मिल सकता है नया प्रोसेसर
iPhone 16 सीरीज में हमें A18 चिप दिया जा सकता है. ये प्रोसेसर पूरे लाइनअप में कॉमन होगा. पिछले कुछ सालों में Apple ने स्टैंडर्ड और प्रो सीरीज के iPhones को अलग-अलग प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया है. हालिया रिपोर्ट्स की मानें, तो iPhone 16 सीरीज में चार नए फोन लॉन्च होंगे.
यह भी पढ़ें: iPhone बनाने वाली कंपनी में ये कैसा रूल?
पिछली सीरीज की तरह ही इसमें भी iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max लॉन्च किया जा सकता है. उम्मीद है कि प्रोसेसर के अलावा कंपनी iPhone के स्टैंडर्ड और प्रो मॉडल्स को अलग रखेगी.
iPhone 16 में मिलेगा नया डिजाइन
कुछ रिपोर्ट्स की मानें, तो कंपनी इस प्रोसेसर को स्टैंडर्ड और प्रो मॉडल्स के लिए अलग-अलग ट्यून कर सकती है. कंपनी GPU में बदलाव करके इस प्रोसेसर में बदलाव कर सकती है. प्रोसेसर के अलावा कंपनी कुछ और चेंज इस सीरीज में कर सकती है.
यह भी पढ़ें: Apple का बड़ा ऐलान, अब iPhone में भी होगी Call Recording, आसान है तरीका
एक बड़ा बदलाव कैमरा मॉड्यूल में देखने को मिल सकता है. कंपनी iPhone 16 सीरीज में एक बार फिर वर्टिकल कैमरा सेटअप दे सकती है. इसका डिजाइन काफी हद तक iPhone 12 जैसा होगा. इसके अलावा कंपनी 120Hz रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन दे सकती है.
रिपोर्ट्स की मानें तो हमें कैमरा कॉन्फिग्रेशन में कोई बदलाव देखने को नहीं मिलेगा. स्टैंडर्ड फोन्स में 48MP + 12MP का डुअल रियर कैमरा मिल सकता है. वहीं प्रो वेरिएंट में भी पुराना 48MP + 12MP + 12MP का कैमरा सेटअप मिल सकता है. हालांकि, नए फोन्स में कंपनी बेहतर बैटरी दे सकती है.