India in Semi Final of Champions Trophy: रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में एंट्री कर ली है. उसके साथ ग्रुप-ए से सेमीफाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम न्यूजीलैंड बन गई है. जबकि इसी ग्रुप में शामिल मेजबान टीम पाकिस्तान और बांग्लादेश बाहर हो गई हैं.
ग्रुप-ए से भारत और न्यूजीलैंड के सेमीफाइनल में पहुंचने का फैसला सोमवार (24 फरवरी) को हुआ. इस दिन रावलपिंडी में न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच करो या मरो का मुकाबला खेला गया. इस मैच में न्यूजीलैंड टीम ने 5 विकेट से जीत दर्ज की.
भारत और न्यूजीलैंड ने जीते 2-2 मुकाबले
इस नतीजे के साथ ही भारतीय टीम और न्यूजीलैंड के सेमीफाइनल में पहुंचने का फैसला हो गया. दरअसल, इन दोनों टीमों ने अब तक अपने ग्रुप में 2-2 मैच खेले और दोनों में जीत दर्ज की है. दूसरी और पाकिस्तान और बांग्लादेश की टीमें हैं. उन्होंने भी 2-2 मैच खेले और दोनों में उन्हें हार ही मिली.
इस तरह पॉइंट्स के आधार पर पाकिस्तान और बांग्लादेश की टीमें चैम्पियंस ट्रॉफी से बाहर हो गईं. जबकि भारतीय टीम और न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल में एंट्री कर ली है. भारतीय टीम ने अपने पहले मुकाबले में बांग्लादेश को 6 विकेट से हराया था. इसके बाद पाकिस्तान को भी 6 विकेट से ही करारी शिकस्त दी.
अब ग्रुप-ए में 2 मैच और खेले जाएंगे. यह दोनों ही मुकाबले औपचारिक रहने वाले हैं. इस ग्रुप का अगला मैच पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा. यह मैच 27 फरवरी को रावलपिंडी में ही होगा. जबकि ग्रुप का आखिरी मुकाबला भारतीय टीम और न्यूजीलैंड के बीच 2 मार्च को दुबई में खेला जाएगा.
रचिन के शतक से बांग्लादेश को दी शिकस्त
न्यूजीलैंड-बांग्लादेश मुकाबले की बात करें तो सोमवार को हुए इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेशी टीम ने 9 विकेट पर 236 रन बनाए थे. टीम के लिए कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने 77 रनों की पारी खेली. जबकि जाकिर अली ने 45 रन जड़े. कीवी टीम के लिए मिचेल ब्रेसवेल ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके.
237 रनों के टारगेट के जवाब में कीवी टीम की शुरुआत बेहद खराब रही थी. टीम ने 15 रनों पर ही 2 विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद रचिन रवींद्र ने मोर्चा संभाला और डेवॉन कॉन्वे के साथ 57 रनों की पार्टनरशिप की. इसके बाद रचिन ने टॉम लैथम के साथ मिलकर 136 गेंदों पर 129 रनों की साझेदारी कर डाली.
इसके बदौलत कीवी टीम ने यह मुकाबला 5 विकेट से जीत लिया. मैच में रचिन रवींद्र ने 105 गेंदों पर 112 रनों की मैच विनिंग शतकीय पारी खेली. जबकि टॉम लैथम ने 55 और डेवॉन कॉन्वे ने 30 रन बनाए. बांग्लादेश के लिए तस्कीन अहमद, नाहिद राणा, मुस्तफिजूर रहमान और रिशद हुसैन ने 1-1 विकेट लिया.