India Vs Afghanistan Match LIVE Score Update: वेस्टइंडीज में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 में भारतीय टीम और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. यह मैच बारबाडोस की राजधानी ब्रिजटाउन के केनिंग्सटन ओवल मैदान पर हो रहा है, जिसके लिए थोड़ी देर में टॉस होना है.
रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने इस वर्ल्ड कप के पहले राउंड यानी ग्रुप स्टेज में अपना एक भी मैच नहीं गंवाया था. उसने 4 में से 3 मैच जीते और एक बारिश से धुल गया था. जबकि अफगानिस्तान टीम ने 4 में से 3 मैच जीते और 1 गंवाया था.
अफगानिस्तान ने ग्रुप स्टेज में न्यूजीलैंड जैसी टीम को 84 रनों से हराया था. ऐसे में रोहित ब्रिगेड इस अफगान टीम को बिल्कुल भी हल्के में नही लेगा. यह बात मैच से एक दिन पहले कोच राहुल द्रविड़ ने भी कही थी. सुपर-8 राउंड में दोनों टीमों का यह अपना पहला मुकाबला है.
ब्रिजटाउन में भारत अब तक टी20 मैच नहीं जीता
बता दें कि भारतीय टीम को इस मैदान पर काफी सतर्क रहने की जरूरत है. यह मैदान भारत के लिए अब तक बेहद अनलकी रहा है. उसने इस मैदान पर अब तक एक भी टी20 मुकाबला नहीं जीता है. यानी जीत का खाता तक नहीं खुला.
T20 World Cup Coverage | Points Table | T20 World Cup 2024 Schedule | Player Stats
भारतीय टीम ने ब्रिजटाउन के केनिंग्सटन ओवल मैदान पर अब तक 2 ही टी20 मुकाबले खेले हैं और दोनों में हार मिली. यह दोनों मुकाबले मई 2010 में खेले थे. इसके बाद से अब तक टीम ने यहां कोई भी टी20 मैच नहीं खेला. यानी भारतीय टीम इस मैदान पर 14 साल बाद कोई टी20 मैच खेलने उतरेगी.
टी20 में भारत-अफगान के बीच हेड-टु-हेड
कुल टी20 मैच: 8
भारत जीता: 7
अफगानिस्तान जीता: 0
बेनतीजा: 1
ये हो सकती है भारत-अफगानिस्तान की प्लेइंग-11
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह.
अफगानिस्तान टीम: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, गुलबदीन नाइब, अजमतुल्लाह उमरजई, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, राशीद खान (कप्तान), करीम जनत, नवीन उल हक, नूर अहमद और फजलहक फारूकी.