Pakistani Cricketer Haris Rauf Fight with Fan: बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पहले ही राउंड से बाहर हो गई. इसी बीच पाकिस्तानी प्लेयर्स के कई विवाद भी सामने आए. इसी दौरान एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ, जिसमें पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हारिस रऊफ गुस्से में फैन से लड़ते दिखाई दिए.
रऊफ किसी बात को लेकर आपा खो देते हैं और एक फैन को मारने दौड़ पड़ते हैं. उनकी पत्नी मुजना मसूद रोकने की कोशिश करती हैं. इस दौरान रऊफ को यह भी कहते सुना गया कि इंडियन होगा ये (फैन). ये तेरा इंडिया नहीं है. अब रऊफ ने इस पर अपनी गलती मान ली है.
एचटी ने पाकिस्तानी चैनल ARY के हवाले से लिखा है कि रऊफ ने अपनी गलती मान ली है. उन्होंने माना है कि उन्हें उस दौरान इंडिया का नाम नहीं लेना था. रऊफ ने माना कि उस दौरान उन्हें यह नहीं कहना था कि ये तेरा इंडिया नहीं है.
'रऊफ ने इंडिया का नाम लेकर बेवकूफी की'
इंडिया का नाम लेने को लेकर रऊफ की जमकर आलोचना भी हो रही है. ARY चैनल के एक शो की क्लिप काफी वायरल हो रही है, जिसमें पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर बासित अली भी यह कह रहे हैं कि रऊफ को इंडिया का नाम नहीं लेना था. उसने यह बेवकूफी की है.
इसी क्लिप में चैनल के एंकर वसीम बदामी ने भी यह बात दोहराई है कि रऊफ ने अपनी गलती मानी है. वसीम ने कहा, 'मेरी उनसे (रऊफ) बात हुई है. उन्होंने माना कि वो (फैन) पाकिस्तानी है. वो उस समय फ्लो-फ्लो में बात (इंडिया वाली) कह गए, जो कि उन्हें नहीं कहनी चाहिए थी.'
Haris Rauf admits that the man who harassed him infront of his wife in USA was indeed a PAKISTANI.
Rizwan and his paid PR agents must delete their tweets apologise ASAP for linking this with India. pic.twitter.com/pAz0Sf8UlL
हारिस ने फैन की परवरिश पर सवाल उठाए
फैन के साथ झगड़े वाले वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि रऊफ पत्नी का हाथ छुड़ाकर और चप्पलें निकालकर दूसरी ओर जाते हैं और फैन को मारने की कोशिश करते हैं. मगर कुछ लोग रऊफ को रोक लेते हैं और हाथापाई नहीं हो पाती. पहली बार में हारिस को लगता है कि उन्हें छेड़ने वाला शख्स भारत से है. हारिस कहते हैं, 'इंडियन होगा ये.' इस पर शख्स कहता है कि वो पाकिस्तानी है. फिर हारिस कहते हैं कि तुम्हें यही सब सिखाया गया है.
इसी बीच हारिस के सपोर्ट में कुछ यूजर्स ने दावा किया था कि उस शख्स ने हारिस को गाली दी थी. मगर अब इस विवाद के बाद हारिस ने खुद ही सोशल मीडिया के जरिए सफाई दी. उन्होंने झगड़े का कारण बताया. हारिस की पोस्ट देखकर लगता है कि उस शख्स ने गाली दी होगी.
माता-पिता और परिवार पर बात आएगी तो...
दरअसल, हारिस ने अपनी पोस्ट में कहा कि यदि मेरे माता-पिता और परिवार पर बात आएगी तो मैं उसी तरह रिएक्शन देने में जरा भी संकोच नहीं करूंगा. अपनी पोस्ट के जरिए हारिस ने यह भी कहा कि उन्हें फीडबैक के तौर पर आलोचनाएं और सुझाव दोनों मंजूर हैं, पर यह कुछ अलग था.
हारिस ने कहा, 'मैंने तय किया था कि इस मामले को सोशल मीडिया पर नहीं लाउंगा, लेकिन अब वीडियो वायरल हो गया है. ऐसे में मुझे महसूस हुआ कि मामले के बारे में शेयर करना बेहद जरूरी है. पब्लिक फिगर होने के नाते हम पब्लिक से सभी तरह के सुझाव पाने के लिए तैयार रहते हैं.'
'मैं चुप नहीं बैठूंगा और उसी तरह रिएक्शन दूंगा'
हारिस ने कहा, 'वे (फैन) हमारी आलोचना करने और तारीफ करने के हकदार हैं. फिर भी जब बात मेरे माता-पिता और परिवार पर आएगी तो मैं चुप नहीं बैठूंगा और उसी तरह रिएक्शन दूंगा. यह बेहद जरूरी कि लोगों और उनके परिवार को सम्मान दिया जाए. चाहे उनका प्रोफेशन कुछ भी हो.' बता दें कि हारिस ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में 4 मैच खेले, जिसमें 7 विकेट लिए. उनकी इकॉनमी 6.73 की रही. 21 रन देकर तीन विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा.