देश की राजधानी दिल्ली पिछले कई दिनों से लू की मार झेल रही है. हालांकि, मौसम विभाग की तरफ से एक राहत भरी खबर सामने आई है. IMD के मुताबिक, दिल्ली में आज यानी 23 जून से 29 जून तक गरज-चमक के साथ बारिश के आसार हैं, जिससे लोगों को चिलचिलाती गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है.
दिल्ली में बरसेंगे बादल
मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में आज हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. वहीं 24 और 25 जून को गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना है. इसके अलावा 26 जून को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. उसके बाद 27 जून से वापस बारिश का दौर शुरू होगा, जो 29 जून तक जारी रहने की उम्मीद है.
दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण का क्या है हाल, देखें खास कवरेज
मौसम विभाग की मानें तो इस पूरे हफ्ते दिल्ली में लू चलने की आशंका नहीं है, जो दिल्लीवासियों के लिए राहत की खबर है. IMD के मुताबिक, इस पूरे हफ्ते दिल्ली का अधिकतम तापमान 39 से 42 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है और न्यूनतम तापमान 28 से 31 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.
दिल्ली में कब आएगा मॉनसून?
दिल्ली में मॉनसून के आने की सामान्य तारीख 30 जून की है. वैसे ऐसा कई बार हुआ है कि इस तारीख से काफी पहले भी मॉनसून ने देश की राजधानी में कदम रखे हैं. वहीं, कई बार मॉनसून का इंतजार लंबा भी हुआ है. इस बार अभी तक मौसम विभाग ने दिल्ली में मॉनसून के आने की कोई तारीख नहीं बताई है लेकिन जानकार अंदाजा लगा रहे हैं कि 30 जून की सामान्य तारीख से कुछ पहले मॉनसून की दस्तक हो सकती है.
कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, यहां जानिए अपडेट
नोएडा का मौसम
दिल्ली से सटे नोएडा में आज बादलों की आवाजाही बनी रहेगी. हालांकि, 24 जून से नोएडा में हीटवेव का दौर फिर शुरू हो सकता है, जो 25 जून तक जारी रहने की आशंका है. मौसम विभाग की मानें तो 26 जून से नोएडा के मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है. 26 से 29 जून के बीच नोएडा में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होने के आसार हैं. IMD के मुताबिक, इस पूरे हफ्ते नोएडा का अधिकतम तापमान 38 से 42 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है और न्यूनतम तापमान 26 से 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.