राजस्थान के जयपुर में अपने दोस्तों के साथ बर्थडे पार्टी मनाने गए एक बच्चे की स्विमिंग पूल में डूबने से मौत हो गई. मृतक बच्चे का नाम अविनाश है, जो अपने 14वें जन्मदिन पर पूल पार्टी करने गया था. पूरी घटना का CCTV फुटेज सामने आया है. वहीं, पुलिस ने स्विमिंग पूल संचालक को गिरफ्तार कर लिया है.
घटना मानसरोवर इलाके के SR स्विमिंग पूल की है. यहां 14 जुलाई को अविनाश कुमार यादव नाम का बच्चा अपने 3 दोस्तों के साथ बर्थडे मनाने स्विमिंग पूल गया था. अपने 14वें जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए उसने अपनी मां से पैसे लिए और पूल पार्टी का प्लान बनाया. करीब 10.30 बजे अविनाश अपने दोस्तों के साथ पूल के आसपास मस्ती करने लगा.
ये भी पढ़ें- Video: 7वीं मंजिल के बालकनी से गिरा दो साल का मासूम, हुई मौत, घटना CCTV में कैद
दोस्तों को शव पानी पर तैरता मिला
इस दौरान कुछ दोस्त पूल में उतर गए. उन्हें देखकर थोड़ी देर बाद अविनाश भी पूल के दूसरी तरफ 7 फीट की गहराई में उतर गया, लेकिन कुछ सेकंड बाद ही उसकी ट्यूब पलट गई और अविनाश डूबने लगा. इस दौरान उसके दोस्त और अन्य बच्चे पूल में मस्ती कर रहे थे. लेकिन अविनाश के बारे में किसी को पता नहीं लगा. करीब आधे घंटे बाद उसके दोस्तों ने अविनाश की तलाश शुरू की. तभी उसका शव पानी पर तैरता हुआ दिखाई दिया. इसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
देखें वीडियो...
मामले में पुलिस ने कही ये बात
मानसरोवर थानाधिकारी राजेंद्र गोदारा ने बताया कि हादसे के बाद मृतक के परिजनों ने स्विमिंग पूल संचालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसके बाद मौके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए. हादसे के बाद स्विमिंग पूल संचालक विष्णु चौधरी भी फरार हो गया. उसे अब पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
पहले भी डूबने से दो लोगों की हो चुकी है मौत
पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि यह स्विमिंग पूल अक्सर पार्टियों के लिए उपलब्ध रहता है, जिसे विष्णु चौधरी ने बनवारी शर्मा नाम के व्यक्ति से लीज पर ले रखा है. पिछले 1 साल में यहां यह तीसरा हादसा है, इससे पहले 4 जून 2023 को 21 वर्षीय अमित और 18 अप्रैल 2024 को 15 वर्षीय कमल की भी डूबने से मौत हो चुकी है. वैसे तो बनवारी लाल खुद ही स्विमिंग पूल चलाता था, लेकिन दो हादसों के बाद उन्होंने इसे आरोपी विष्णु चौधरी को सौंप दिया था. तब भी पूल में कोच और सुरक्षा गार्ड की मांग की गई थी. लेकिन अब उसी लापरवाही ने अविनाश की जान ले ली.