aajtak.in | नई दिल्ली | 26 फरवरी 2025, 12:21 PM IST
बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश कुमार कैबिनेट का विस्तार हो रहा है. शाम 4 बजे नीतीश सरकार में सात नए मंत्री शामिल होंगे. कैबिनेट विस्तार से पहले दिलीप जायसवाल ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. ताजा अपडेट्स के लिए पेज को रिफ्रेश करते रहें...
Nitish Kumar
बिहार चुनाव से पहले नीतीश कुमार कैबिनेट का आज विस्तार होने जा रहा है. शाम चार बजे राज्यपाल बिहार सरकार के नए मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे. नीतीश कैबिनेट के विस्तार से ठीक पहले दिलीप जायसवाल ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. इस कैबिनेट विस्तार में सात मंत्रियों को शपथ दिलाई जानी है और सूत्रों के मुताबिक सभी सात मंत्री बीजेपी के कोटे से होंगे. मंत्रियों के नाम पर मंथन के लिए डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के आवास पर मैराथन बैठक चल रही है.
12:21 PM (9 मिनट पहले)
नीतीश कैबिनेट के विस्तार में सोशल इंजीनियरिंग का जबरदस्त फॉर्मूला
Posted by :- Bikesh Tiwari
नीतीश कैबिनेट में अभी तक मंत्रियों की संख्या 30 थी. हालांकि, आज बीजेपी कोटे से मंत्री दिलीप जायसवाल ने इस्तीफा दे दिया, जिसके बाद यह संख्या 29 हो गई. अब 7 पद खाली हो गए हैं. इस समय बीजेपी से 14, जेडीयू से 13, HAM से 1 और एक निर्दलीय कोर्ट से मंत्री है.
12:19 PM (11 मिनट पहले)
शाम चार बजे नए मंत्रियों का शपथग्रहण
Posted by :- Bikesh Tiwari
बिहार में नीतीश की अगुवाई वाली सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर तस्वीर करीब-करीब साफ हो गई है. आज शाम चार बजे राज्यपाल नीतीश कैबिनेट के नए मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे.
यह भी पढ़ें: नीतीश कैबिनेट विस्तार से पहले दिलीप जायसवाल का मंत्री पद से इस्तीफा, नए मंत्रियों की लिस्ट में ये 7 नाम
12:17 PM (12 मिनट पहले)
कैबिनेट विस्तार में जेडीयू कोटे से एक भी मंत्री नहीं
Posted by :- Bikesh Tiwari
सूत्रों की मानें तो चुनावी साल के इस पहले कैबिनेट विस्तार में जेडीयू के कोटे से कोई भी मंत्री नहीं बनाया जाएगा. कैबिनेट विस्तार को लेकर बिहार सरकार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने मुख्यमंत्री आवास पहुंचकर सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात की है.
12:10 PM (19 मिनट पहले)
संभावित मंत्रियों की लिस्ट में ये सात नाम
Posted by :- Bikesh Tiwari
नीतीश कैबिनेट के विस्तार से पहले बीजेपी कोटे से सात मंत्रियों के संभावित नाम सामने आए हैं. इस लिस्ट में कृष्ण कुमार मंटू, विजय मंडल, राजू सिंह, संजय सरावगी, जीवेश मिश्रा और मोती लाल के साथ ही कविता पासवान के नाम की चर्चा है. कविता पासवान बिहार कैबिनेट में बीजेपी का महिला और दलित चेहरा होंगी. कविता पासवान कोढ़ा सीट से बीजेपी की विधायक हैं.
12:06 PM (24 मिनट पहले)
राजभवन पहुंचे कैबिनेट सेक्रेटरी
Posted by :- Bikesh Tiwari
बिहार के कैबिनेट सेक्रेटरी एस सिद्धार्थ राजभवन पहुंचे. कैबिनेट सेक्रेटरी उन नामों की लिस्ट लेकर राजभवन पहुंचे हैं जिन्हें मंत्री पद की शपथ दिलाई जानी है. इस लिस्ट में कुल सात मंत्रियों के नाम होने की बात सामने आई हैं. कैबिनेट सेक्रेटरी एस सिद्धार्थ राज्यपाल को संभावित मंत्रियों की लिस्ट सौंपेंगे.
12:05 PM (25 मिनट पहले)
सम्राट चौधरी के आवास पर बीजेपी की मैराथन बैठक जारी
Posted by :- Bikesh Tiwari
बिहार सरकार में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के पटना स्थित आवास पर बीजेपी की बैठक जारी है. ये बैठक करीब घंटेभर से जारी है जिसमें बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर दिलीप जायसवाल के साथ ही पार्टी की बिहार यूनिट के बड़े नेता मौजूद हैं.
12:02 PM (27 मिनट पहले)
दिलीप जायसवाल ने मंत्री पद से दिया इस्तीफा
Posted by :- Bikesh Tiwari
बिहार की नीतीश कुमार कैबिनेट के विस्तार से ठीक पहले सूबे के भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री डॉक्टर दिलीप जायसवाल ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. दिलीप जायसवाल ने मुख्यमंत्री को संबोधित इस्तीफे में स्वेच्छा से इस्तीफा देने की बात कही है. उन्होंने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए ये कहा है कि हमारी पार्टी में एक व्यक्ति, एक पद का सिद्धांत है. वह कैबिनेट विस्तार का सवाल टाल गए और कहा कि ये मुख्यमंत्री का अधिकार है.
11:59 AM (31 मिनट पहले)
नीतीश कैबिनेट का विस्तार आज
Posted by :- Bikesh Tiwari
बिहार में नीतीश कुमार की अगुवाई वाली सरकार का आज कैबिनेट विस्तार होना है. राज्यपाल शाम चार बजे सात नए मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे. कैबिनेट विस्तार को लेकर पटना में सियासी हलचल बढ़ गई है.