Lover Murder: मुंबई के बाहरी इलाके पालघर में एक युवक ने सरेआम अपनी प्रेमिका को सिर पर स्पैनर से ताबड़तोड़ वार करके मौत के घाट उतार दिया. दिन दहाड़े हुई इस वारदात ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी. पुलिस ने कातिल प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया. जिसने अब पूछताछ में दावा किया है कि उसने दो बार अपनी जान लेने की कोशिश की थी.
पकड़े गए आरोपी की पहचान 32 साल के रोहित यादव के तौर पर हुई है. जिसने मंगलवार को वसई इलाके में एक सड़क पर सरेआम अपनी 22 साल की प्रेमिका आरती यादव के सिर पर स्पैनर से एक बाद एक 18 वार किए, जिससे मौके पर ही आरती की मौत हो गई. हैरानी की बात ये है कि कई लोग इस खौफनाक वारदात को तमाशबीन बनकर देखते रहे. कुछ लोग वीडियो बनाते रहे. कुछ तस्वीरें लेते रहे. लेकिन किसी ने लड़की को बचाने की कोशिश नहीं की.
कत्ल के बाद आरोपी रोहित यादव मौका-ए-वारदात से भागा नहीं. बल्कि वो वहीं खड़ा रहा और आरती को तड़पते हुए देखता रहा, जब तक उसकी मौत नहीं हो गई. फिर वो उसकी लाश के पास बैठ गया. जब पुलिस मौके पर पहुंची तो उसे गिरफ्तार कर लिया गया. आला-ए-कत्ल भी पुलिस ने मौके से बरामद कर लिया. पुलिस ने आरती की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
दरअसल, आरती ने 8 जून को पालघर जिले में अचोले पुलिस से संपर्क किया था. उसने पुलिस को बताया था कि रोहित ने उसे धमकाया और उसका फोन तोड़ दिया है, लेकिन उसने पुलिस से अनुरोध किया कि वह उस पर कठोर कार्रवाई न करे. पुलिस ने फिर एक गैर-संज्ञेय (एनसी) मामला दर्ज किया और रोहित को उसे परेशान न करने की चेतावनी देने के बाद जाने दिया.
एमबीवीवी (MBVV) पुलिस के एक अधिकारी ने रोहित से पूछताछ का हवाला देते हुए बताया कि सोमवार रात को रोहित ने आरती को फोन किया था, लेकिन उससे कहा कि उसने गलती से ऐसा किया है और उसे इस कॉल के बारे में पुलिस से शिकायत नहीं करनी चाहिए. पुलिस हिरासत में रोहित ने दावा किया है कि उसने दो बार खुदकुशी की कोशिश की थी, क्योंकि उसे शक था कि आरती किसी और से मिलती है.
पुलिस ने इस बारे में पीटीआई को जानकारी देते हुए बताया कि रोहित और आरती दोनों पड़ोसी थे और पिछले कुछ सालों से रिलेशनशिप में थे. हाल ही में, आरती ने रोहित से बात करना बंद कर दिया था. रोहित को शक था कि उसका किसी और के साथ संबंध है. मंगलवार की सुबह, आरती काम पर जा रही थी, तभी रोहित ने उससे झगड़ा किया और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी.
इसके बाद उसने बीच सड़क पर स्पैनर से आरती पर हमला कर दिया. वो लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ी. रोहित ने आरती के बेजान शरीर पर स्पैनर से वार करते हुए कहा- ऐसा मेरे साथ क्यों किया?
डीसीपी जोन II पूर्णिमा चौगुले-श्रृंगी ने जब आरती ने उनसे संपर्क किया तो उन्होंने समय पर कार्रवाई की, लेकिन उन्हें नहीं पता कि उसके बाद कुछ हुआ या नहीं. पुलिस ने आरती को यह भी आश्वासन दिया था कि अगर रोहित ने उसे फिर से परेशान किया तो वे सख्त कार्रवाई करेंगे.
तुलिंज डिवीजन के सहायक पुलिस आयुक्त उमेश माने ने कहा कि मामले की जांच आगे बढ़ने के बाद उन्हें और जानकारी मिलेगी. उन्होंने कहा कि पुलिस विस्तृत जांच के लिए आरोपी रोहित की रिमांड मांगेगी. उनके पास पहले से ही शुरुआती जानकारी है.