आज के समय में करोड़पति बनाना शायद हर किसी का सपना होगा, जिसे पूरा करने के लिए लोग तरह-तरह के निवेश का तरीका अपना रहे हैं. कोई सरकारी योजनाओं (Govt Scheme) में निवेश कर ज्यादा सुरक्षा के साथ ये लक्ष्य हासिल करना चाहता है तो कोई ज्यादा रिस्क लेकर कम समय में करोड़पति बनाने का ख्वाब देखता है. हालांकि SIP एक ऐसा जरिया है, जो आपके करोड़पति के सपने को थोड़ा रिस्क और कुछ वक्त के साथ पूरा कर सकता है.
SIP म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) में निवेश का बेहतर जरिया है. इसके तहत हर महीने एक तय अमाउंट अपने आप डेबिट हो जाती है, जिससे आपको हर बार जमा करने की परेशानी नहीं रहती है. SIP भारतीय निवेशकों के बीच लोकप्रिय हैं. दिसंबर में ही म्यूचुअल फंड फोलियो बढ़कर 22.50 करोड़ हो गया, जबकि पिछले महीने में यह आंकड़ा 22.02 करोड़ था.
अगर आप भी म्यूचुअल फंड में एसलआईपी के जरिए निवेश की योजना बना रहे हैं तो आइए जानते हैं आप 1000, 2000, 3000 और 5000 रुपये की मंथली SIP पर कबतक करोड़ रुपये जुटा लेंगे.
1000 रुपये की SIP पर कबतक बन जाएंगे करोड़पति?
अगर आप 10 फीसदी सालाना स्टेप अप के साथ 1000 रुपये मंथली निवेश करते हैं और सालाना 12 फीसदी की एवरेज रिटर्न की उम्मीद करते हैं तो आप 31 साल में 1.02 करोड़ रुपये जमा कर सकते हैं. इसमें आपका कुल निवेश 21.83 लाख रुपये होगा और बाकी 79.95 लाख रुपये रिटर्न से आएंगे.
2,000 रुपये की SIP पर कितना लगेगा वक्त?
अगर आप हर महीने 2000 रुपये की SIP शुरू करते हैं और 10 फीसदी सालाना के हिसाब से अपना निवेश बढ़ाते हैं तो 27 साल में आपके पास 1.15 करोड़ रुपये होगा. हालांकि ये जरूरी है कि 12 फीसदी का रिटर्न मिले. इसमें कुल निवेश 29.06 लाख, जबकि रिटर्न से मिलने वाला कॉपर्स 85.69 लाख रुपये होगा.
3000 रुपये की एसआईपी पर कबतक बनेंगे करोड़पति?
अगर कोई व्यक्ति 3000 रुपये की मंथली निवेश पर एसआईपी शुरू करता है और हर साल उसे 10 प्रतिशत के हिसाब से बढ़ाता है तो 12 फीसदी सालाना रिटर्न के हिसाब से 24 साल में 1.10 करोड़ रुपये जमा हो जाएंगे. इसमें कुल अमाउंट का निवेश 31.86 लाख रुपये होगा, जबकि रिटर्न से कमाई 78.61 लाख रुपये की होगी.
5000 रुपये मंथली से कैसे जमा होंगे एक करोड़?
अगर कोई व्यक्ति 5,000 रुपये की मंथली एसआईपी करता है और 10 फीसदी के हिसाब से उसे हर साल बढ़ाता है तो उसके पास 21 साल बाद 1.16 करोड़ रुपये जमा हो जाएंगे. हालांकि ये लक्ष्य तभी मिलेगा, जब हर साल 12 फीसदी का रिटर्न मिले. इसमें कुल निवेश 38.40 लाख रुपये का होगा और रिटर्न से कमाई 77.96 लाख रुपये की होगी.
(नोट- किसी भी तरह के निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.)