संसद सत्र के सातवें दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस के चुनावी वादों पर तंज कसा. राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर जवाब देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर झूठ बोलने का आरोप लगाया.
लोकसभा में भाषण देते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'तुलसीदास जी कह गए हैं- झूठई लेना, झूठई देना, झूठई भोजन, झूठ चबेना. कांग्रेस ने झूठ को राजनीति का हथियार बनाया है. कांग्रेस के मुंह झूठ लग गया है. जैसे आदमखोर जानवर के मुंह पर खून लग जाता है, वैसे ही कांग्रेस के मुंह पर झूठ का खून लग गया है.'
पीएम मोदी ने कहा, 'देश ने 1 जुलाई को खटाखट दिवस भी मनाया है. एक जुलाई को लोग अपने बैंक अकाउंट चेक कर रहे थे कि 8 हजार 500 रुपये आए कि नहीं आए. ये झूठे नैरेटिव का परिणाम देखिए, इसी चुनाव में कांग्रेस ने देशवासियों को गुमराह किया. माताओं-बहनों को हर महीने 8 हजार 500 रुपये देने का झूठ, इन माताओं-बहनों को जो चोट लगी है न, वो श्राप बनकर कांग्रेस को तबाह करने वाली है.'
मोदी ने गिनाए कांग्रेस के झूठ
पीएम मोदी ने आगे कहा, 'ईवीएम को लेकर झूठ, संविधान को लेकर झूठ, आरक्षण को लेकर झूठ, उससे पहले राफेल को लेकर झूठ, एचएएल को लेकर झूठ, एलआईसी को लेकर झूठ, बैंकों को लेकर झूठ, कर्मचारियों को भी हड़काने के प्रयास हुए. हौसला तो इतना बढ़ गया कि कल सदन को भी गुमराह करने का प्रयास हुआ. अग्निवीर को लेकर सदन में झूठ बोला गया. कल यहां भरपूर असत्य बोला गया कि एमएसपी नहीं दिया जा रहा है.'
उन्होंने कहा, 'संविधान की गरिमा से खिलवाड़ ये सदन का दुर्भाग्य है और अनेक बार लोकसभा में जीतकरके आए लोग सदन की गरिमा से खिलवाड़ करें, ये शोभा नहीं देता है. जो दल 60-60 साल तक यहां बैठा है, जो सरकार के कामों को जानता है, जिसके पास अनुभवी नेताओं की श्रृंखला है, वो जब अराजकता के इस रास्ते पर चले जाएं, झूठ के रास्ते को चुन लें, तब देश गंभीर संकट की तरफ जा रहा है, इसका सबूत मिल रहा है.'
'इसके पीछे इरादे नेक नहीं'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 'सदन की गरिमा से खिलवाड़ हमारे संविधान निर्माताओं का अपमान है. देश के महापुरुषों का अपमान है. देश के लिए, आजादी के लिए बलिदान देने वाले वीर सपूतों का अपमान है. मैं जानता हूं आप उदार मन के मालिक हैं, आप संकट के समय भी हल्की-फुल्की मुस्कान के साथ चीजों को झेल लेते हैं, लेकिन सभापति जी अब जो हो रहा है, कल जो हुआ है, वो गंभीरता से लिए बिना संसदीय लोकतंत्र को हम रक्षित नहीं कर पाएंगे. इन हरकतों को बालक बुद्धि कहकर, बालक बुद्धि मानकर नजरअंदाज नहीं कर सकते. मैं इसलिए कह रहा हूं कि इसके पीछे इराके नेक नहीं है, इरादे गंभीर खतरे के हैं.'
उन्होंने कहा, 'इन लोगों का झूठ हमारे देश के नागरिकों की विवेक बुद्धि पर आशंका व्यक्त करता है. उनका झूठ देश के सामान्य विवेक बुद्धि पर एक तमाचा मारने की निर्लज्ज हरकत है. ये हरकतें देश की महान परंपराओं पर तमाचा हैं. इस सदन की गरिमा बचाने का बहुत बड़ी जिम्मेदारी आप पर है. सदन में शुरू हुई झूठ की परंपरा पर कठोर कार्रवाई करेंगे. ये देशवासियों और सदन की भी अपेक्षा है.'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर सेना को लेकर भी झूठ बोलने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि सेना को लेकर भी झूठ बोला जा रहा है, ताकि देश के नौजवान सेना में न जाएं. उन्होंने सवाल पूछते हुए कहा कि आखिर किसके लिए कांग्रेस हमारी सेनाओं को कमजोर करना चाहती है. किसके फायदे के लिए कांग्रेस सेना के संबंध में इतना झूठ फैला रही है.